Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock Latteys Industries Ltd surges 5 percent 18 rupees after bag order solar pump manufacturing from Rajasthan

₹18 के एनर्जी शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, राजस्थान से मिला बड़ा ऑर्डर

  • Latteys Industries Ltd stock: सोलर पावट पंप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लैटिस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर बीते मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर कल 5% तक चढ़कर 18.04 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 July 2024 12:27 PM
share Share
Follow Us on

Latteys Industries Ltd stock: सोलर पावट पंप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लैटिस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर बीते मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर कल 5% तक चढ़कर 18.04 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि आज बुधवार को मुहर्रम के चलते शेयर बाजार बंद है। अब कल गुरुवार को भी इस शेयर में तेजी आ सकती है। दरअसल, कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है।

क्या है ऑर्डर

बता दें कि राजस्थान बागवानी विभाग से पीएम-कुसुम योजना के तहत कंपनी को 1000 सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर की कीमत करीबन 30 करोड़ रुपये है। ऑर्डर के तहत पूरे राजस्थान में विभिन्न कंट्रोलर टाइप के साथ 3HP, 5HP और 7.5HP सतह और सबमर्सिबल पंपों की आपूर्ति और स्थापना शामिल है। कंपनी मध्य प्रदेश में भी इसी तरह की स्थापना के लिए सूचीबद्ध है और जल्द ही उस राज्य से ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। राजस्थान के बागवानी आयुक्त द्वारा प्रदान की गई यह परियोजना एक घरेलू वाणिज्यिक आदेश है जिसे मार्च 2025 तक पूरा किया जाना है।

ये भी पढ़ें:₹1 के शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी देगी बोनस शेयर, अब 31 जुलाई है अहम दिन
ये भी पढ़ें:दिवालिया हुई यह पावर कंपनी, खबर आते ही शेयर बेचने की लगी होड़, ₹9 पर आ गया भाव

कंपनी का कारोबार

लैटिस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पंप और पंपिंग इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी घरों, कृषि और इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए पंपिंग सॉल्यूशन तैयार करती है। लैटीज इंडस्ट्रीज भारत में ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है। कंपनी का मार्केट कैप 100 करोड़ रुपये है और 3 साल का स्टॉक मूल्य 60 प्रतिशत सीएजीआर है। तिमाही नतीजों के अनुसार, कंपनी ने Q4FY24 में 17.28 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री, 1.17 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ और 0.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। FY24 में, शुद्ध बिक्री 21.7 प्रतिशत बढ़कर 63.65 करोड़ रुपये हो गई और शुद्ध लाभ FY23 की तुलना में 15 प्रतिशत बढ़कर 1.50 करोड़ रुपये हो गया।

शेयरों के हाल

मंगलवार को लैटीज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों को 5 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 18.04 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। इसमें इंट्राडे हाई 18.04 रुपये और इंट्राडे लो 18.04 रुपये था। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 45.50 रुपये है और इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 13 रुपये है। स्टॉक ने 3 सालों में 273 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें