अजय देवगन के पास हैं इस कंपनी के 1 लाख शेयर, ₹24 से बढ़कर ₹885 पर आया भाव, अब 3 जून अहम दिन
- Panorama Studios International Ltd: मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर की कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर कल सोमवार को फोकस में रहेंगे।
Panorama Studios International Ltd: मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर की कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर कल सोमवार को फोकस में रहेंगे। कल 3 जून को पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक होने वाली है। इसमें कंपनी स्टॉक स्प्लिट पर विचार और मंजूरी दे सकती है। बता दें कि बीएसई पर पैनोरमा स्टूडियोज के शेयर बीते शुक्रवार को 2.24% की इंट्राडे गिरावट के साथ 885.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे।
शेयरों के हाल
पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर में अब तक 140% की शानदार तेजी देखी गई और पिछले 1 साल में शेयरों में 433.73% की बढ़ोतरी हुई। पांच साल में यह शेयर 3,585.30% चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 24 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। हालांकि, पिछले 1 महीने की अवधि में पैनोरमा स्टूडियोज़ का शेयर 13% से अधिक गिर गया। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 1,094.00 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 145.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,181.52 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने क्या कहा?
28 मई 2024 को पैनोरमा स्टूडियोज की बीएसई फाइलिंग के अनुसार, "कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक सोमवार, 03 जून, 2024 को होने वाली है। इसमें पैनोरमा स्टूडियोज स्टॉक स्प्लिट/सब-डिवीज़न पर विचार करेगा।''
मार्च तिमाही के नतीजे
मीडिया कंपनी ने 31 मई, 2024 को अपने वित्तीय नतीजे घोषित किए थे। कंपनी ने 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपना स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 26.22 करोड़ रुपये बताया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 9.43 करोड़ रुपये के की तुलना में 178.05% अधिक है। मार्च 2024 तिमाही के लिए पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल का कुल रेवेन्यू 276.85 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2023 तिमाही में घोषित 50.71 करोड़ रुपये की तुलना में 445.95% अधिक है। इस बीच, कंपनी का परिचालन राजस्व 275.33 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 49.87 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 तिमाही के लिए कुल खर्च 241.15 करोड़ रुपये घोषित किया गया, जबकि मार्च 2023 तिमाही में यह 37.90 करोड़ रुपये था।
अजय देवगन की भी हिस्सेदारी
बता दें कि फिल्म निर्माण कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल में फिल्म अभिनेता अजय देवगन के पास भी बड़ी हिस्सेदारी है। हाल ही में देवगन ने 274 रुपये प्रत्येक की कीमत पर 1 लाख शेयर खरीदे थे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।