Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jai Balaji Industries share delivered huge return from rs 42 to 900 rupees

कर्ज फ्री होने जा रही है यह कंपनी, ₹42 का शेयर ₹900 पर आया, निवेशक मालामाल

  • Jai Balaji Industries share: आयरन एंड स्टील सेक्टर की कंपनी-जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक साल की अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि, मार्च महीने में यह शेयर 28 फीसदी लुढ़क चुका है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 26 March 2024 06:37 PM
share Share
Follow Us on

Jai Balaji Industries share: आयरन एंड स्टील सेक्टर की कंपनी-जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक साल की अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि, मार्च महीने में यह शेयर 28 फीसदी लुढ़क चुका है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर में बड़ी गिरावट आई। बता दें कि सोमवार को होली की वजह से शेयर बाजार बंद रहे।

शेयर का हाल

जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 900.95 रुपये पर बंद हुए। यह एक दिन पहले के मुकाबले 1.33% लुढ़क कर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत गिरकर 875 रुपये पर आ गई थी। 28 मार्च 2023 को शेयर की कीमत 42 रुपये पर थी तो वहीं 27 फरवरी 2024 को शेयर 1307 रुपये तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का क्रमश: निचला और उच्चतम स्तर है। इस तरह, शेयर ने एक साल की अवधि में लगभग 2,400 की बढ़ोतरी देखी है।

ये भी पढ़ें:कंपनी ने चुकाया बड़ा कर्ज, शेयर पर टूटे निवेशक, रॉकेट बना भाव, ₹62 पर आया शेयर
ये भी पढ़ें:₹1 के शेयर ने किया मालामाल, 2337% चढ़ गया भाव, निवेशक गदगद

ब्रोकरेज ने क्या कहा

कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने हाल ही में जय बालाजी इंडस्ट्रीज के पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के प्लांट का दौरा किया था और डीआई पाइप्स, टीएमटी बार और फेरो अलॉयज के निर्माण के लिए इसके पूर्ण इंटीग्रेटेड ऑपरेशन की समीक्षा की। ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि जय बालाजी इंडस्ट्रीज वित्त वर्ष 2025 तक अपनी डीआई पाइप्स क्षमता 0.24 एमटीपीए से 0.66 एमटीपीए और फेरोअलॉयज क्षमता 0.13 एमटीपीए से 0.19 एमटीपीए तक बढ़ाएगी। कंपनी की रणनीति अगले 18 महीनों में कर्ज मुक्त होना है।

वहीं, यस सिक्योरिटीज ने कहा कि जय बालाजी इंडस्ट्रीज प्रबंधन का कर्ज न बढ़ाने और इंटरनल सोर्सेज से ग्रोथ पर फोकस है। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का कर्ज 3,407.90 करोड़ रुपये था। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य अगले 12-15 महीनों में नेट कैश वाली कंपनी बनने का है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें