Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Airline company SpiceJet share surges 7 percent today

कंपनी ने चुकाया बड़ा कर्ज, शेयर पर टूटे निवेशक, रॉकेट बना भाव, ₹62 पर आया शेयर

  • SpiceJet Share: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयर आज मंगलवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयर आज 7.2 पर्सेंट 63 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 26 March 2024 06:27 PM
share Share

SpiceJet Share: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयर आज मंगलवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयर आज 7.2 पर्सेंट 63 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने 9.01 करोड़ डॉलर (755 करोड़ रुपये) की देनदारी के निपटान के लिए एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा (ईडीसी) के साथ समझौता किया है। एयरलाइन ने 2011 में 15 विमानों की खरीद के लिए कर्ज लिया था। यह बकाया उसी से जुड़ा है।

एयरलाइन कंपनी ने क्या कहा?

स्पाइसजेट ने मंगलवार को बयान में कहा कि समझौते की शर्तें एयरलाइन को प्रमुख देनदारियों के निपटान में मददगार होंगी। इससे एयरलाइन का बही-खाता मजबूत होगा। समझौते के तहत स्पाइसजेट एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा द्वारा वित्तपोषित 13 क्यू400 विमानों का पूर्ण स्वामित्व हासिल करेगी। इससे एयरलाइन की परिचालन क्षमता और बेड़े का प्रबंधन व्यवस्था मजबूत होगी।

ये भी पढ़ें:₹1 के शेयर ने किया मालामाल, 2337% चढ़ गया भाव, निवेशक गदगद
ये भी पढ़ें:लगातार गिर रहा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट भी सहमे, बोले- तुरंत बेच दो

स्पाइसजेट करीब 9.01 करोड़ डॉलर की बकाया देनदारियों के निपटान के लिए एक व्यापक निपटान राशि का भुगतान करेगी। इसमें कहा गया है कि इस समझौते से स्पाइसजेट को 6.83 करोड़ डॉलर (567 करोड़ रुपये) की बचत होगी। स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘हम ईडीसी के साथ समझौते पर पहुंच गए हैं। इस महत्वपूर्ण कदम से हमें अपने बही-खाते को मजबूत करने में मदद मिलेगी।’’

एयरलाइन ने कहा कि कुल विमानों में से बारह Q400 वर्तमान में बंद हैं। उनके नवीनीकरण और सेवा में वापसी से स्पाइसजेट को कई क्षेत्रीय और उड़ान मार्गों पर सेवाएं शुरू करने में मदद मिलेगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें