रेलवे स्टॉक को Q2 में हुआ 1613 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, डिविडेंड का भी ऐलान, रिकॉर्ड 10 दिन के अंदर
- IRFC ने तिमाही नतीजों का ऐलान सोमवार को कर दिया है। कंपनी को दूसरी तिमाही में 1600 करोड़ रुपये से अधिक का प्रॉफिट हुआ है। वहीं, कंपनी ने डिविडेंड राशि का भी ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट पहले से ही घोषित था।
Railway stock: बीते एक साल के दौरान 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक IRFC ने डिविडेंड और तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। 4 अक्टूबर को कंपनी की तरफ से तिमाही नतीजों का ऐलान किया गया है। बता दें, कंपनी के शेयर 2.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ बीएसई में 153.45 रुपयेके लेवल पर बंद हुआ है।
1612 करोड़ रुपये का हुआ प्रॉफिट
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) ने दूसरी तिमाही में 6898 करोड़ रुपये का रेवन्यू जनरेट किया है। जोकि सालाना आधार पर 2 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 6761 करोड़ रुपये रहा था। जुलाई से सितंबर 2024 के दौरान आईआरएफसी का नेट प्रॉफिट 1613 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1544 करोड़ रुपये रहा था।
आईआरएफसी की पहली छमाही के प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी का रेवन्यू 13,666 करोड़ रुपये रहा है। एक साल इसी पीरियड में कंपनी का रेवन्यू 13,437 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीने में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3192 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने किया है डिविडेंड का भी ऐलान
आईआरएफसी ने डिविडेंड देने का भी फैसला किया है। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया है कि एक शेयर पर 0.80 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला बोर्ड ने किया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने पहले से ही रिकॉर्ड डेट तय कर दिया था। बता दें, आईआरएफसी ने डिविडेंड के लिए 12 नवंबर 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है।
शेयर बाजार में पिछला 1 महीना कैसा रहा?
बीएसई के डाटा के अनुसार बीते एक महीने के दौरान इस रेलवे स्टॉक ने महज 0.95 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 6 महीना पहले स्टॉक को खरीदकर होल्ड करने वाले निवेशकों को 2.26 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, इसके बाद भी एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 112 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।