Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IRFC BHEL PFC Stock rallied government made changes to PSU capital restructuring norms

8 साल बाद सरकार ने बदले बोनस, डिविडेंड और शेयर बांटने के नियम, PSU स्टॉक बने रॉकेट

  • सरकार ने 8 साल बाद सरकारी कंपनियों के कैपिटल रिस्ट्रक्चरिंग नॉर्म्स रिवाइज किए हैं। इस बदलाव के बाद IRFC, BHEL, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, REC और कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 01:21 PM
share Share

सरकारी कंपनियों इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), भेल (BHEL), पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) और आरईसी के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। सरकार ने 8 साल बाद सरकारी कंपनियों के कैपिटल रिस्ट्रक्चरिंग नॉर्म्स में बदलाव किए हैं और उसी के बाद कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। सरकार ने इन कंपनियों के शेयर बायबैक, डिविडेंड पेमेंट, बोनस इश्यू और शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) से जुड़े नियमों में बदलाव किया है।

IRFC के शेयरों में 6% का आया उछाल
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयरों में मंगलवार को 6 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। रेल कंपनी के शेयर मंगलवार को 146.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों में 4 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। भेल के शेयर मंगलवार को BSE में 233.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर भी 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 479.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। REC के शेयर भी तेजी के साथ 525.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 501.10 रुपये पर बंद हुए थे।

ये भी पढ़ें:38% टूटा यह शेयर, रेटिंग बढ़ते ही शेयर खरीदने टूटे लोग, लग गया 5% का अपर सर्किट

5% के अपर सर्किट पर कोचीन शिपयार्ड के शेयर
कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1365.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। हाउसिंग एंड अर्बन डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) के शेयर मंगलवार को 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 214.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। जबकि इरेडा के शेयर 2 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 193.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:₹60 के शेयर को खरीदने की लूट, 10% चढ़ गया भाव, मुनाफे से घाटे में आ गई है कंपनी

सरकार ने किए हैं यह बदलाव
साल 2016 के बाद पहली बार रिवाइज किए गए कैपिटल रिस्ट्रक्चरिंग नॉर्म्स के मुताबिक, सेंट्रल पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSU) को अब अपनी नेटवर्थ का 4 पर्सेंट डिविडेंड के रूप में देना होगा, पहले यह 5 पर्सेंट था। बोनस शेयर इश्यू के लिए रिजर्व एंड सरप्लस रिक्वॉयरमेंट्स को दोगुना करके कंपनी की पेड अप इक्विटी कैपिटल का 20 गुना कर दिया गया है, जो कि साल 2016 में 10 गुना था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें