Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rattanindia Enterprises share surges 10 percent today price 66 rupees

₹60 के शेयर को खरीदने की लूट, 10% चढ़ गया भाव, मुनाफे से घाटे में आ गई है कंपनी

  • रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर में आज मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज 10% चढ़कर 66.05 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले यह शेयर 60.06 रुपये पर बंद हुआ था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 11:20 AM
share Share

Rattanindia Enterprises share: रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर में आज मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज 10% चढ़कर 66.05 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले सोमवार को यह शेयर 60.06 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयर बीते पांच साल में 1100% तक चढ़ गए हैं। इस दौरान इसकी कीमत 5 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है।

सितंबर तिमाही के नतीजे

स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार, पहली तिमाही में लाभ में पांच गुना वृद्धि दर्ज करने के बाद इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में घाटा दर्ज किया। एनर्जी सेक्टर पर ध्यान केंद्रित करने वाली कंपनी ने सितंबर में समाप्त तिमाही के लिए 241.59 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में 140.48 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। रतनइंडिया एंटरप्राइजेज यूनिट ने क्रमशः 84,990 रुपये और 99,990 रुपये की कीमत पर दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल-आरवी1 और इसका प्रीमियम संस्करण, आरवी1+ लॉन्च किया है। रिवोल्ट मोटर्स द्वारा पेश की गई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें चार आकर्षक रंगों में उपलब्ध होंगी, जिससे यह किफायती कीमत पर व्यापक दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी। रतनइंडिया के नियोब्रांड्स ने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के लिए चार नए ब्रांड अकॉर्ड, कारी लॉन्च किए हैं।

ये भी पढ़ें:2:5 बोनस शेयर देने के बाद अब कंपनी फिर देगी फ्री शेयर, शेयर खरीदने की मची लूट
ये भी पढ़ें:1 पर 1 बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, निवेशक फटाफट खरीद रहे शेयर, ₹19 पर आया भाव

शेयरों के हाल

रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई पर दिन के कारोबार के दौरान शेयर 66.05 रुपये पर पहुंच गए थे। इसकी तुलना एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स में 1.07% की गिरावट से की जाती है। इसमें 9.80% की गिरावट आई है। महीनेभर में यह शेयर 9% और छह महीने में 17% तक टूट गया है। सालभर में इसने निगेटिव रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 94.85 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 59.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 8,933.61 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें