38% टूटा यह शेयर, रेटिंग बढ़ते ही शेयर खरीदने टूटे लोग, लग गया 5% का अपर सर्किट
- सुजलॉन एनर्जी के शेयर 5% की तेजी के साथ 62.37 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल रेटिंग अपग्रेड के बाद आया है। मॉर्गन स्टैनली ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर खरीदने को कहा है। मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी के शेयरों की रेटिंग को अपग्रेड करके ओवरवेट कर दिया है।
विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर मंगलवार को BSE में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 62.37 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल रेटिंग अपग्रेड के बाद आया है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर खरीदने को कहा है। मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी के शेयरों की रेटिंग को अपग्रेड करके ओवरवेट कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को इक्वलवेट रेटिंग दी थी।
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को 71 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों के लिए 71 रुपये का प्राइस टारगेट बनाए रखा है। ब्रोकरेज हाउस ने अपने नोट में लिखा है कि सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आया तेज करेक्शन शेयरहोल्डर्स के लिए कंपनी के स्टॉक जुटाने का एक मौका है। 86.04 रुपये के हालिया उच्चतम स्तर से सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 38 पर्सेंट का करेक्शन देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों में बुधवार को 9 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद कंपनी का प्राइस बैंड 10 पर्सेंट से रिवाइज करके 5 पर्सेंट कर दिया गया।
2 साल में सुजलॉन के शेयरों में 670% की तेजी
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में पिछले 2 साल में 670 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी आई है। विंड एनर्जी कंपनी के शेयर 18 नवंबर 2022 को 8.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 नवंबर 2024 को 62.37 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 3 साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 883 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 18 नवंबर 2021 को 6.34 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 नवंबर 2024 को 62.37 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 86.04 रुपये है। वहीं, सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 33.83 रुपये है।
एक साल में शेयरों में 50% से ज्यादा का उछाल
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले एक साल में 50 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। विंड एनर्जी कंपनी के शेयर 20 नवंबर 2023 को 41.34 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 नवंबर 2024 को 62.37 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 41 पर्सें से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। वहीं, इस साल अब तक सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 62 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।