Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IREDA share surged over 7 Percent company Stocks set to be included in futures and options

कमजोर बाजार में भी तूफानी तेजी, 32 रुपये से ₹180 के पार शेयर, फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में नवरत्न कंपनी की एंट्री

  • इरेडा के शेयर शुक्रवार को 7% से ज्यादा उछलकर 187.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इरेडा को मार्च सीरीज से फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस सेगमेंट में शामिल किया जाएगा। कंपनी के शेयरों में लगातार तीन दिन से तेजी देखने को मिल रही है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
कमजोर बाजार में भी तूफानी तेजी, 32 रुपये से ₹180 के पार शेयर, फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में नवरत्न कंपनी की एंट्री

कमजोर बाजार में भी इरेडा के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है। इरेडा के शेयर शुक्रवार को BSE में 7 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर 187.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (इरेडा, IREDA) को मार्च सीरीज से फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस सेगमेंट में शामिल किया जाएगा। यह बात NSE की तरफ से जारी किए गए एक सर्कुलर में कही गई है। इरेडा के शेयरों में लगातार तीन दिन से तेजी देखने को मिल रही है।

मार्च सीरीज से इरेडा के एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट्स में ट्रेड कर पाएंगे इनवेस्टर्स
27 फरवरी को करेंट सीरीज एक्सपायर होने के बाद इनवेस्टर्स मार्च सीरीज से इरेडा के एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट्स में ट्रेड कर पाएंगे। एक अलग सर्कुलर के जरिए मेंबर्स को 27 फरवरी को मार्केट लाट और सिक्योरिटीज के स्कीम ऑफ स्ट्राइक्स के बारे में इंफॉर्म किया जाएगा। कॉन्ट्रैक्ट फाइल में ही क्वांटिटी फ्रीज के डीटेल्स उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें:700 रुपये के पार जा सकता है यह एनर्जी शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो शेयर

32 रुपये पर आया था कंपनी का आईपीओ
आईपीओ में इरेडा के शेयर का दाम 32 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 नवंबर 2023 को खुला था और यह 23 नवंबर 2023 तक ओपन रहा। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (इरेडा) के शेयर 29 नवंबर 2023 को बीएसई और एनएसई में 50 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। इरेडा के शेयर 15 जुलाई 2024 को 52 हफ्ते के हाई 310 रुपये पर पहुंचे। वहीं, कंपनी के शेयर 14 मार्च 2024 को 52 हफ्ते के लो 121 रुपये पर थे।

ये भी पढ़ें:5 बोनस शेयर बांटने का ऐलान, रॉकेट सा भागा यह छोटकू शेयर, पहुंचा 90 रुपये के पार

6 महीने में 20% से ज्यादा लुढ़क गए इरेडा के शेयर
इरेडा के शेयर पिछले छह महीने में 20 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। कंपनी के शेयर 21 अगस्त 2024 को 238.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 21 फरवरी 2025 को 187.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में इरेडा के शेयरों में करीब 10 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें