Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Company JSW Energy Target Price 705 rupee Motilal Oswal given Buy Rating

700 रुपये के पार जा सकता है यह एनर्जी शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो शेयर

  • मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 705 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
700 रुपये के पार जा सकता है यह एनर्जी शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो शेयर

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयर शुक्रवार को 7 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 503.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 18 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, एनर्जी कंपनी के शेयर 700 रुपये के पार जा सकते हैं। जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 804.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 419.10 रुपये है।

मोतीलाल ओसवाल ने दी है बाय रेटिंग
घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयरों के लिए 705 रुपये का टारगेट दिया है। करेंट शेयर प्राइस के हिसाब से देखें तो एनर्जी कंपनी के शेयर 40 पर्सेंट से अधिक उछल सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक जेएसडब्ल्यू एनर्जी, केएसके महानदी पावर कंपनी को खरीदने पर विचार कर रही है। यह डील कंपनी की ग्रोथ और शेयर प्राइस दोनों को सपोर्ट करेगी। जेएसडब्ल्यू एनर्जी 16000 करोड़ रुपये में केएसके महानदी पावर कंपनी (KMPCL) को खरीदने की तैयारी में है और कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स ने कंपनी के रेजॉलूशन को अप्रूव कर दिया है। कंपनी को KMPCL के रेजॉलूशन प्रोफेशनल से लेटर ऑफ इंटेंट और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से अप्रूवल भी मिल गई है।

ये भी पढ़ें:5 बोनस शेयर बांटने का ऐलान, रॉकेट सा भागा यह छोटकू शेयर, पहुंचा 90 रुपये के पार

मॉर्गन स्टैनली ने दी ही ओवरवेट रेटिंग
इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 545 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस साल अब तक जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयरों में 20 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 29 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं।

ये भी पढ़ें:60% चढ़ेगा यह शेयर, CLSA का अनुमान, अभी 81% सस्ता है भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

5 साल में 690% चढ़े हैं जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयर
जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) के शेयर पिछले 5 साल में 690 पर्सेंट चढ़ गए हैं। एनर्जी कंपनी के शेयर 20 फरवरी 2020 को 63.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 21 फरवरी 2025 को 503.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 580 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 122 पर्सेंट की तेजी आई है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें