Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gamco Limited share zoomed over 10 Percent company announced bonus Share

5 बोनस शेयर बांटने का ऐलान, रॉकेट सा भागे इस छोटी कंपनी के शेयर, पहुंचे 90 रुपये के पार

  • गैमको लिमिटेड के शेयर 10% से ज्यादा की तेजी के साथ 90.97 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। गैमको ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ने 5:4 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने की मंजूरी दी है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
5 बोनस शेयर बांटने का ऐलान, रॉकेट सा भागे इस छोटी कंपनी के शेयर, पहुंचे 90 रुपये के पार

नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) गैमको लिमिटेड के शेयरों में जोरदार तेजी आई है। गैमको लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 10 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 90.97 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। गैमको लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ने निवेशकों को 5:4 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने की मंजूरी दी है। यानी, कंपनी हर 4 शेयर पर निवेशकों को 5 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।

2700% से ज्यादा उछल गए हैं गैमको लिमिटेड के शेयर
गैमको लिमिटेड (Gamco Limited) के शेयर पिछले 5 साल से कम में 2700 पर्सेंट ज्यादा चढ़ गए हैं। नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के शेयर 10 अगस्त 2020 को 3.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 21 फरवरी 2025 को 90.97 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में गैमको लिमिटेड के शेयरों में 1300 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 148 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 41.70 रुपये है।

ये भी पढ़ें:50% टूट गया अडानी का यह शेयर, अब एक्सपर्ट दे रहे खरीदने की सलाह, ₹930 जाएगा भाव!

शेयरों का बंटवारा कर चुकी है कंपनी
स्मॉलकैप कंपनी गैमको लिमिटेड स्टॉक स्प्लिट (अपने शेयरों का बंटवारा) भी कर चुकी है। कंपनी के शेयर 14 जून 2024 को एक्स-स्प्लिट पर ट्रेड कर रहे थे। गैमको लिमिटेड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी भी बढ़ी है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 69.08 पर्सेंट थी, जो कि दिसंबर 2024 में बढ़कर 69.21 पर्सेंट पहुंच गई है। पिछले एक साल में गैमको लिमिटेड के शेयरों में 70 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 30 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें