₹65 पर जाएगा यह शेयर, खरीदने की मची लूट, 10% चढ़ा भाव, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो
- IRB Infra shares: आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के शेयरों में आज गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार के दौरान 10% तक चढ़ गए और 59.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
IRB Infra shares: आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के शेयरों में आज गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार के दौरान 10% तक चढ़ गए और 59.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, दिग्गज घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड किया है और उनके मुताबिक आने वाले दिनों में इस शेयर में तेजी देखी जा सकती है। जी हां..कोटक सिक्योरिटीज ने आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पर 'ऐड' रेटिंग में अपग्रेड किया है। बता दें कि पहले कोटक सिक्योरिटीज ने इस शेयर पर 'सेल' रेटिंग दिया था।
ब्रोकरेज फर्म ने क्या कहा?
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस शेयर पर अपना टारगेट प्राइस 60 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये कर दिया है। साथ ही इस पर अपनी रेटिंग को पहले के 'सेल' से 'ऐड' में अपग्रेड किया है। कोटक ने कहा, वित्त वर्ष 2024 के लिए 44,400 करोड़ रुपये की बीओटी पाइपलाइन के साथ, हम आईआरबी जैसे प्लेयर्स को अपनी मजबूत बैलेंस शीट के साथ लाभ के लिए सबसे अच्छी स्थिति में देख रहे हैं। हाल ही में स्पैनिश इंफ्रास्ट्रक्चर दिग्गज फेरोवियल की सहायक कंपनी सिंट्रा ने आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट में 24 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
छह महीने में 100% चढ़ा भाव
Irb Infrastructure Developers Ltd के शेयर पिछले छह महीने में 100% चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 29 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। पिछले 1 साल में यह 132% चढ़ गया है। इसका रिटर्न निफ्टी से बेहतर है, क्योंकि इस दौरान निफ्टी ने 29% का रिटर्न दिया है। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर अपने 50-दिवसीय सरल मूविंग एवरेज (एसएमए) से नीचे जबकि 200-दिवसीय एसएमए से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।