इस कंपनी के कर्मचारी ने की थी फ्रंट-रनिंग ट्रेडिंग, शेयरों में आई गिरावट, निवेशक परेशान
- LIC News: बीते कुछ दिनों से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर दबाव में हैं। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को LIC के शेयर 1.30% फीसदी से ज्यादा टूट गए।
LIC News: बीते कुछ दिनों से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर दबाव में हैं। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को LIC के शेयर 1.30% फीसदी से ज्यादा टूट गए। इस शेयर की कीमत ट्रेडिंग के दौरान 866.35 रुपये तक लुढ़क गई। कंपनी के शेयरों में गिरावट ऐसे समय में आई है जब सेबी ने एलआईसी के फ्रंट-रनिंग ट्रेडों से संबंधित मामले में एक कर्मचारी सहित पांच संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। बता दें कि बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर में मंगलवार को लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट आई थी। बीएसई पर एलआईसी का शेयर 2.77 प्रतिशत गिरकर 879.50 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 3.15 प्रतिशत टूटकर 876.05 रुपये पर आ गया था।
फ्रंट-रनिंग क्या है
फ्रंट-रनिंग शेयर बाजार में ट्रेडिंग का एक अवैध तरीका है। इसके तहत कोई ब्रोकर या इन्वेस्टर को पहले से यह पता होता है कि वह जिस कंपनी में ट्रेडिंग कर रहा है, उसकी एक बड़ी डील होने वाली है। इससे शेयरों के भाव बढ़ने की संभावनाएं बनी रहेंगी।
LIC के मामले में क्या हुआ
LIC के मामले में एक कर्मचारी ने पहले से सूचनाओं की जानकारी के आधार पर ट्रेडिंग कर मुनाफा कमाया था। अब एलआईसी ने बताया है कि उसने कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है। एलआईसी ने कहा- वह (आरोपी कर्मचारी योगेश गर्ग) फ्रंट-रनिंग में शामिल था। वहीं, अनुशासनात्मक प्राधिकारी द्वारा उचित प्रशासनिक प्रक्रिया के बाद कंपनी से हटा दिया गया है।
उठाए गए कड़े कदम
एलआईसी ने कहा कि हमने किसी भी प्रकार की फ्रंट- रनिंग को रोकने के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ-साथ मजबूत नियंत्रण तंत्र भी रखा है। एलआईसी के डीलिंग रूम में प्राइवेसी का ध्यान रखने के लिए कई उपाय किए गए हैं। इसके तहत बायोमेट्रिक एंट्री, सीसीटीवी कवरेज, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर प्रतिबंध आदि जैसे कदम उठाए गए हैं। एलआईसी ने कहा कि हम कॉर्पोरेट गवर्नेंस के सभी मुद्दों पर इसे और मजबूत करना जारी रखेंगे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।