Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारShare Market Live Updates 7 May nse nifty bse sensex top gainers losers stock to buy

Share Market Updates 7 May: HDFC बैंक, रिलायंस में बिकवाली से सेंसेक्स 384 अंक टूटा, निवेशकों को लगा झटका

  • Share Market Updates 7 May: शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स में आज 384 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी में 140 अंक लुढ़क गया।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 7 May 2024 04:51 PM
share Share

12:00 PM Share Market Updates 7 May: स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 384 अंक टूट गया। शेयरों का मूल्यांकन ऊंचा होने को लेकर चिंता के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में बिकवाली से बाजार नीचे आया।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 383.69 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,511.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 636.28 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 140.20 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,302.50 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर पांच प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, नेस्ले, आईटीसी, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा।

 

आज दिन भर का हाल कैसा रहा 

शेयर मार्केट की गाड़ी डिरेल हो गई है। सेंसेक्स 532 अंकों की गिरावट के साथ 73363 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी 172 अंकों का गोता लगाकर 22270 पर आ गया है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी एफएमसीजी में 2.27 फीसद की उछाल है। जबकि, निफ्टी बैंक में 1.30 फीसद, ऑटो में 1.96 फीसद, फाइनेंशियल सर्विसेज में क

10:15 AM Share Market Live Updates 7 May:अच्छी शुरुआत के बाद बाजार लड़खड़ा गया है। सेंसेक्स 210 अंक नीचे 73684 के लेवल पर है। जबकि, निफ्टी 50 अंक नीचे 22391 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। हिन्दुस्तान यूनिलीवर में 4.33 फीसद ऊपर 2354 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। ब्रिटानिया 2.45 फीसद की बढ़त के साथ 5185.45 रुपये पर पहुंचा है। आईटीसी में 2.39 फीसद की तेजी है। नेस्ले इंडिया में भी दो फीसद से अधिक की तेजी है। टाटा कंज्यूमर में भी 1.30 फीसद की तेजी है।

9:15 AM Share Market Live Updates 7 May: घरेलू शेयर मार्केट की आज अच्छी शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 77 अंकों की बढ़त के साथ 73973 के लेवल पर खुला। एनएसई निफ्टी 50 भी 47 अंक ऊपर 22489 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बीपीसीएल, टाइटन, हिन्डाल्को, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और आयशर मोटर्स निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में थे। टॉप लूजर की लिस्ट में बजाज ऑटो, श्रीराम फाइनेंस, दिविस लैब, एलएंडटी और जेएसडब्ल्यू स्टील थे।

8:35 AM Share Market Live Updates 7 May: भारतीय शेयर बाजार के लिए वैश्विक संकेत आज अच्छे दिखाई दे रहे हैं। इस वजह से सेंसेक्स और निफ्टी 50 के मंगलवार यानी आज ऊंचे स्तर पर खुलने की उम्मीद है। आज गिफ्ट निफ्टी 22,592 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 40 अंक ऊपर है।

बता दें इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की अधिक संभावना की बढ़ती उम्मीदों के बीच एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर मार्केट भी हरे निशान में बंद हुए।

 

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 240 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, आज है रिकॉर्ड डेट

जबकि, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक उच्च अस्थिरता के बीच मिश्रित स्तर पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 17.39 अंक बढ़कर 73,895.54 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 33.15 अंक गिरकर 22,442.70 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार: जापान का निक्केई 225 0.96 फीसद बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.61 फीसद चढ़ा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.6 फीसद और कोस्डैक में 1.08 फीसद की बढ़ोतरी हुई। हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक वायदा थोड़ा कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को लगातार तीसरे सत्र में बढ़त के साथ बढ़त पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 176.59 अंक या 0.46 फीसद बढ़कर 38,852.27 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 52.95 अंक या 1.03 फीसद बढ़कर 5,180.74 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 192.92 अंक या 1.19 फीसद बढ़कर 16,349.25 पर बंद हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें