अगले हफ्ते खुल रहा है 5 कंपनियों का IPO, ग्रे मार्केट में ये है सबसे मजबूत
- IPO News Updates: प्राइमरी मार्केट अगले हफ्ते काफी व्यस्त रहने वाला है। 5 नई कंपनियों का आईपीओ अगले हफ्ते खुल रहा है। इसमें एक मेनबोर्ड का आईपीओ भी शामिल हैं। वहीं, 4 एसएमई कंपनियों का आईपीओ भी ओपन रहा है।
IPO News Updates: शेयर बाजार में अगले हफ्ते 5 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इन 5 कंपनियों में 4 एसएमई सेगमेंट और 1 मेनबोर्ड आईपीओ शामिल है। मेनबोर्ड में अगले हफ्ते डेंटा वाटर का आईपीओ ओपन हो रहा है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में -
1- CapitalNumbers Infotech Limited IPO
कंपनी के आईपीओ का साइज 169.37 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 32.20 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, 32.20 लाख शेयर ऑफर फाल सेल के तहत जारी किए जाएंगे। कंपनी के आईपीओ का 20 जनवरी को खुल रहा है। आईपीओ पर निवेशकों के पास 22 जनवरी तक दांव लगाने का मौका रहेगा। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 250 रुपये से 263 रुपये तय किया गया है। ग्रे मार्केट में कंपनी 110 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है।
2- Rexpro Enterprises IPO
कंपनी का आईपीओ 22 जनवरी को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 24 जनवरी तक दांव लगाने का मौका रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 145 रुपये है। कंपनी ने 1000 शेयरों का लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 145000 रुपये का दांव लगाना होगा।
3- CLN Energy IPO
आईपीओ 23 जनवरी को ओपन हो जाएगी। निवेशकों के पास 27 जनवरी तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 235 रुपये से 250 रुपये प्रति शेयर तय किया है। वहीं, लॉट साइज 600 शेयरों का है। निवेशकों को एक साल 1.50 लाख रुपये का निवेश करना होगा।
4- GB Logistics IPO
यह एसएमई आईपीओ 24 जनवरी को खुलेगा। निवेशक 28 जनवरी तक आईपीओ पर दांव लगा पाएंगे। कंपनी ने अभी प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है। बता दें, आईपीओ के जरिए 24.58 लाख शेयर जारी करने की तैयारी है।
5- Denta Water IPO
यह मेनबोर्ड आईपीओ 22 जनवरी से 24 जनवरी तक खुला रहेगा। कंपनी ने 279 रुपये से 290 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ के लिए 50 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,700 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी ग्रे मार्केट में 110 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रही है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।