Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IREDA borad meeting on 23 jan 2025 on fundraise issue

23 जनवरी को इरेडा की होगी बड़ी मीटिंग, बोर्ड को लेना है ये फैसला, शेयरों पर बनाए रखें नजर

  • IREDA Share Price: “इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड की बोर्ड की मीटिंग 23 जनवरी 2025, दिन गुरुवार को प्रस्तावित है।” यह फंड क्यूआईपी के जरिए जुटाने का प्रयास किया जाएगा। जिसपर बोर्ड की परमिशन चाहिए।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 18 Jan 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on

IREDA Share Price: इरेडा की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आ रही है। कंपनी ने बताया है कि 23 जनवरी 2025 को बोर्ड की मीटिंग होगी। इसी मीटिंग में कंपनी फंड जुटाने का प्रस्ताव बोर्ड के सामने पेश करेगी और अप्रूवल लेगी। नवरत्न पीएसयू कंपनी इरेडा (Indian Renewable Energy Development Agency) क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट के जरिए पैसा जुटाने का प्रयास करेगी। इस खबर के सामने आने के बाद अब सोमवार को कंपनी के शेयर फोकस में रहेंगे। अगले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन को कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:पे कमीशन: 51480 रुपये हो सकती है मिनिमम बेसिक सैलरी

रिन्यूएबल एनर्जी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली कंपनी इरेडा ने स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में कहा है, “इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड की बोर्ड की मीटिंग 23 जनवरी 2025, दिन गुरुवार को प्रस्तावित है।” यह फंड क्यूआईपी के जरिए जुटाने का प्रयास किया जाएगा। जिसपर बोर्ड की परमिशन चाहिए।

मल्टीबैगर रिटर्न देने में सफल रहा है इरेडा

इरेडा का आईपीओ उन कुछ चुनिंदा कंपनियों के आईपीओ में से एक है जिसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इरेडा का आईपीओ नवंबर 2023 में आया था। तब कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 30 रुपये से 32 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी की बीएसई एनएसई में लिस्टिंग 29 नवंबर को 55 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ हुई थी। लेकिन इस स्टॉक बुलिश दौड़ यहीं नहीं समाप्त हुआ। नवरत्न कंपनी के शेयरों का भाव एक वक्त पर 310 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। लिस्टिंग से महज 8 महीने में यह स्टॉक 850 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा रहा है।

ये भी पढ़ें:VI के शेयर 4 दिन में 19% चढ़े, एक्सपर्ट्स को अब किस बात की सता रही है चिंता

शुक्रवार को इरेडा के शेयरों का भाव बाजार के बंद होने के समय पर 1.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 207.15 रुपये था। कंपनी का 15 वीक लो लेवल 115.85 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें