Infosys को 6300 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर
- इंफोसिस को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6368 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।
दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) को तगड़ा मुनाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इंफोसिस का टैक्स भुगतान के बाद कंसॉलिडेटेड मुनाफा (PAT) 6368 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की जून तिमाही के मुकाबले इंफोसिस का मुनाफा 7.1 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले साल की जून तिमाही में Infosys को 5945 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। इंफोसिस के शेयर गुरुवार को 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1764.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है।
39315 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में इंफोसिस का रेवेन्यू 39315 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की जून तिमाही के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 3.6 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले साल की जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 37933 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही आधार पर इंफोसिस का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 20.1 पर्सेंट घटा है। मार्च 2024 तिमाही में इंफोसिस का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7975 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 3.7 पर्सेंट बढ़ा है। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 37923 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में इंफोसिस का डॉलर रेवेन्यू 4714 मिलियन डॉलर रहा है।
एक साल में 20% चढ़े हैं कंपनी के शेयर
आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयर पिछले एक साल में 20 पर्सेंट चढ़े हैं। कंपनी के शेयर 18 जुलाई 2023 को 1475 रुपये पर थे। इंफोसिस के शेयर 18 जुलाई 2024 को 1764.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। इंफोसिस के शेयर इस साल अब तक 14 पर्सेंट चढ़े हैं। पिछले एक महीने में इंफोसिस के शेयरों में 18 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 1497.85 रुपये से 1764.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल में इंफोसिस के शेयरों में 95 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इंफोसिस का मार्केट कैप 730404 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।