₹19 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, 20% का लगा अपर सर्किट
- Remedium Lifecare surged Share: रेमेडियम लाइफकेयर के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी का उछाल आया।
Remedium Lifecare surged Share: रेमेडियम लाइफकेयर के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी का उछाल आया। लगातार सात दिनों की गिरावट के बाद शेयर में तेजी आई है। यह आज 16.50 रुपये पर खुला और 20 प्रतिशत बढ़कर 19.22 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक गुरुवार, 08 अगस्त, 2024 को होने वाली है। इसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। बता दें कि स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 44.92 रुपये है और इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 14.63 रुपये है।
क्या है डिटेल
08 अगस्त को होने वाली बैठक में 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अन-ऑडिटेड स्टैंडअलोन वित्तीय परिणामों पर विचार और अप्रूवल लिया जाएगा। इसके अलावा विशेष रसायन क्षेत्र में ग्लोबल पहुंच वाली एक गैर-सूचीबद्ध कंपनी के अधिग्रहण पर विचार किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में कंपनी के बोर्ड ने 3:1 के रेशियो में एक बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव रखा था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 जुलाई, 2024 को तय किया गया था। इसके अलावा, बोर्ड ने कंपनी को योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) और अन्य जरिए से फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है। जिनकी कुल राशि 200 करोड़ रुपये तक होगी।
शेयरों के हाल
शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कंपनी के प्रमोटर्स के पास कंपनी में सिर्फ 1.11 फीसदी हिस्सेदारी है। FY24 में FII ने कंपनी में 0.04 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी और अधिकतम हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है यानी 98.85 प्रतिशत हिस्सेदारी। कंपनी के शेयरों का ROE 123 फीसदी और ROCE 100 फीसदी है। इस स्टॉक ने 3 साल में 1,616 फीसदी और 5 साल में 10,000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।