Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Info Edge declared 1 5 ratio of stock split share surges 4 percent today

5 हिस्सों में बंटेगा यह स्टॉक, कंपनी ने किया ऐलान, शेयर पर टूटे निवेशक, आपके पास है क्या?

  • Info Edge Stock Split: इन्फो एज के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 4% तक की तेजी देखी गई और यह 7,947.55 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड मेंबर ने पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 01:29 PM
share Share
Follow Us on
5 हिस्सों में बंटेगा यह स्टॉक, कंपनी ने किया ऐलान, शेयर पर टूटे निवेशक, आपके पास है क्या?

Info Edge Stock Split: इन्फो एज के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 4% तक की तेजी देखी गई और यह 7,947.55 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड मेंबर ने पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी ने 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इसका मतलब यह है कि कंपनी का एक शेयर, जिसका फेस वैल्यू ₹10 है, को ₹2 फेस वैल्यू के पांच शेयरों में विभाजित किया जाएगा।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने कहा कि स्टॉक स्प्लिट से कंपनी के शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ेगी और उन्हें अधिक किफायती बनाकर रिटेल निवेशकों की भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, इन्फो एज ने उक्त स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट का खुलासा नहीं किया गया। रिकॉर्ड डेट उन शेयरधारकों को तय करने में मदद करेगी जो स्टॉक विभाजन के जरिए अतिरिक्त शेयर प्राप्त करने के हकदार हैं। कंपनी ने कहा, "इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन/विभाजन के उद्देश्य के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान उचित समय पर सूचित किया जाएगा।" कंपनी ने कहा कि स्टॉक स्प्लिट पोस्टल बैलेट के माध्यम से शेयरधारकों की मंजूरी और किसी भी नियामक/वैधानिक अनुमोदन के अधीन है, जैसा कि लागू कानूनों के तहत आवश्यक हो सकता है।

ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर पर अचानक टूट पड़े निवेशक, बजट से पहले लगातार गिर रहा था भाव
ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर को खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट बोले- ₹490 पर जाएगा भाव, खरीदो

कंपनी के शेयरों के हाल

बता दें कि इन्फो एज निवेशकों की नजर दिसंबर तिमाही की आय की घोषणा पर भी है जो आज जारी होने वाली है। ₹1.03 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी ने पिछले एक साल में अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने निवेशकों को 54% रिटर्न दिया है। पिछले छह महीनों में स्टॉक 10% बढ़ा है जबकि 3 महीने की अवधि में यह 3% बढ़ा है। हालांकि, बाजार की व्यापक कमजोरी के बीच कंपनी के शेयर को पिछले एक महीने में बिकवाली का सामना करना पड़ा है और इसमें लगभग 12% की गिरावट आई है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें