Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group stock Trent Limited share surges 12 percent after budget announcement 2025

टाटा के इस शेयर पर अचानक टूट पड़े निवेशक, बजट से पहले लगातार गिर रहा था भाव, आज एक ही दिन में बना रॉकेट

  • Tata Group stock: जनवरी में निफ्टी 50 इंडेक्स पर सबसे खराब परफॉर्म करने वाली टाटा ग्रुप की ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों ने फरवरी महीने की मजबूत शुरुआत की है। निफ्टी 50 इंडेक्स पर स्टॉक सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाला बन गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
टाटा के इस शेयर पर अचानक टूट पड़े निवेशक, बजट से पहले लगातार गिर रहा था भाव, आज एक ही दिन में बना रॉकेट

Tata Group stock: जनवरी में निफ्टी 50 इंडेक्स पर सबसे खराब परफॉर्म करने वाली टाटा ग्रुप की ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों (Trent Limited) ने फरवरी महीने की मजबूत शुरुआत की है। निफ्टी 50 इंडेक्स पर स्टॉक सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाला बन गया। 9 अगस्त, 2024 के बाद से स्टॉक में देखी गई सबसे बड़ी एकल-दिवसीय चाल है, जिस दिन स्टॉक ने अपने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी। हालांकि, टाटा समूह का यह शेयर आज 10% तक चढ़ गया और 6270 रुपये के हाई पर पहुंच गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे बजट हुए एक ऐलान है।

क्या है ऐलान?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार, 1 फरवरी को अपने बजट भाषण में घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की आय का लाभ उठाने वाले व्यक्तियों को कोई टैक्स नहीं देना होगा, जिसके बाद अन्य कंजम्पशन ओरिएंटेड नामों के साथ-साथ ट्रेंट को भी बढ़ावा मिला है। घोषणा के बाद निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स सात महीनों में सबसे अधिक बढ़ा है, जिसमें रेडिको खेतान जैसे स्टॉक 10% तक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:₹108 से टूटकर ₹3 पर आया था यह शेयर, अब बजट के बाद खरीदने की लूट, इस ऐलान का असर

कंपनी के शेयरों के हाल

जनवरी में निफ्टी पर ट्रेंट के शेयरों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा, जिसमें करीब 20% की गिरावट आई। यह मार्च 2020 के बाद से निफ्टी 50 इंडेक्स में नए प्रवेशी ट्रेंट का सबसे खराब मासिक प्रदर्शन था, यही वह महीना था जब कोविड-19-संबंधित लॉकडाउन लगाए गए थे। शुक्रवार को बंद होने तक, ट्रेंट के शेयर ₹8,345 के अपने हालिया शिखर से 35% से अधिक नीचे थे।

शेयर पर एनालिस्ट की राय

ट्रेंट पर कवरेज करने वाले 22 एनालिस्ट में से 12 के पास स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग है, जबकि पांच में से प्रत्येक के पास 'होल्ड' और 'सेल' रेटिंग दी है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें