Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger IPO Mamata Machinery Share delivered 159 percent in a single day

डेब्यू करते ही 159% का रिटर्न, इस कंपनी के शेयर ने कर दिया मालामाल, आपको हुआ फायदा?

  • Mamata Machinery Share: पैकेजिंग मशीनरी विनिर्माता, ममता मशीनरी लिमिटेड के शेयर की शुक्रवार को बाजार में शानदार शुरुआत हुई। कंपनी के शेयर में 243 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 159 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया।

Varsha Pathak भाषाSun, 29 Dec 2024 09:49 PM
share Share
Follow Us on

Mamata Machinery IPO: पैकेजिंग मशीनरी विनिर्माता, ममता मशीनरी लिमिटेड के शेयर की शुक्रवार को बाजार में शानदार शुरुआत हुई। कंपनी के शेयर में 243 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 159 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया। बीएसई में, कंपनी का शेयर 146.91 प्रतिशत की उछाल के साथ 600 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। यह 159.23 प्रतिशत बढ़कर 629.95 रुपये की सर्किट सीमा पर बंद हुआ। एनएसई में शेयर 600 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 159.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 630 रुपये पर बंद हुआ, जो ऊपरी सर्किट सीमा है। कंपनी का मार्केट कैपिटल 1,550.17 करोड़ रुपये रहा।

जबरदस्त हुआ था

ममता मशीनरी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन तक 194.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, करीब 179 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत 51,78,227 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 1,00,94,81,802 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 274.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 235.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, रिटेल निवेशकों की श्रेणी को 138.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर था।

ये भी पढ़ें:31 दिसंबर को खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹55, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी
ये भी पढ़ें:2 दिन में 28 गुना तक सब्सक्रिप्शन, ₹70 प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी

कंपनी का कारोबार

गुजरात स्थित कंपनी की आरंभिक शेयर बिक्री पूरी तरह से प्रमोटर्स द्वारा 73.82 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। ओएफएस के तहत शेयर बेचने वालों में महेंद्र पटेल, नयना पटेल, भगवती पटेल, ममता ग्रुप कॉरपोरेट सर्विसेज एलएलपी और ममता मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलपी शामिल हैं। चूंकि यह एक ओएफएस है, इसलिए कंपनी को सार्वजनिक निर्गम से कोई राशि प्राप्त नहीं होगी और पूरा कोष निर्गम बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें