Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indian Renewable Energy Development Agency share surges 12 percent today expert says buy TP 330 rupees

₹32 पर आया था IPO, अब ₹330 के पार जाएगा भाव, कंपनी ने दी गुड न्यूज, शेयर खरीदने को टूटे निवेशक

  • IREDA share price: ग्रीन फाइनेंसिंग एनबीएफसी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड यानी इरेडा ( IREDA share) आज गुरुवार को फोकस में हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 12:09 PM
share Share

IREDA share price: ग्रीन फाइनेंसिंग एनबीएफसी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड यानी इरेडा ( IREDA share) आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 12% तक चढ़ गए और 265.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, कंपनी ने योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी), राइट इश्यू और अन्य के जरिए से 4,500 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने पर विचार कर रही है। इस खबर के आने के बाद आज इरेडा के शेयर में जबरदस्त खरीदार हो रही है।

29 अगस्त को बैठक

IREDA ने बताया कि फंड जुटाने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए गुरुवार, 29 अगस्त को एक बोर्ड बैठक आयोजित की जाएगी। इस साल अब तक यह शेयर 144 फीसदी उछल चुका है। यानी कम समय में ही इस शेयर ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इसकी तुलना में, बेंचमार्क निफ्टी 50 इस अवधि के दौरान 14 प्रतिशत बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:₹8 के पावर शेयर को खरीदने की लूट, 12000% चढ़ गया शेयर, इस खबर का असर
ये भी पढ़ें:पावर शेयर में आएगी बड़ी गिरावट, ₹85 तक लुढ़क सकता है भाव, एक्सपर्ट बोले- बेच दो

कंपनी का कारोबार

आपको बता दें कि IREDA न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक मिनी रत्न कंपनी है। बता दें कि कंपनी के शेयर ने पिछले साल 29 नवंबर को 56 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम के साथ स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के साथ शानदार शुरुआत की थी और तब से यह आसमान छू रहा है। IREDA के शेयर 32 रुपये के आईपीओ मूल्य से 710 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहे हैं और 49.99 रुपये के लिस्टिंग प्राइस से लगभग 420 प्रतिशत बढ़ गए हैं।

जून तिमाही के नतीजे

IREDA ने 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने शुद्ध लाभ में सालाना 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 383.69 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। तिमाही में परिचालन से इसका राजस्व 32 प्रतिशत सालाना बढ़कर 1.502 करोड़ रुपये हो गया। एनबीएफसी की परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार हुआ।

ब्रोकरेज की राय

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज IREDA की दीर्घकालिक विकास संभावनाओं पर सकारात्मक बनी हुई है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 'खरीद' रेटिंग देते हुए कहा, "इस प्रकार, हम स्टॉक का मूल्यांकन FY26E EPS के 49 गुना पर करते हैं, 330 रुपये का टारगेट देते हैं।" इस बीच फिलिप कैपिटल ने 130 रुपये के रिवाइज टारगेट प्राइस के साथ अपनी 'सेल' रेटिंग बरकरार रखी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें