4 दिन से तूफान बना है यह शेयर, आज 10% चढ़ा भाव, मुकेश अंबानी का भी बड़ा दांव
- Sterling & Wilson Renewables Ltd Share: स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल्स लिमिटेड के शेयरों में आज सोमवार को लगभग 10% की तेजी आई। कंपनी के शेयर 617.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
Sterling & Wilson Renewables Ltd Share: स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल्स लिमिटेड के शेयरों में आज सोमवार को लगभग 10% की तेजी आई। कंपनी के शेयर 617.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने तिमाही नतीजों में बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और नाइजीरिया से ऑर्डर जल्द ही फाइनल रूप दिए जाने की संभावना है।
क्या है डिटेल?
मार्च तिमाही की आय घोषणा में मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी के लिए अनडिक्लेयर्ड ऑर्डर बुक अब ₹8,000 करोड़ को पार कर गई है। हालांकि, उस आंकड़े में रिलायंस इंडस्ट्रीज और नाइजीरिया की ऑर्डर बुक शामिल नहीं है। बता दें कि स्टर्लिंग एंड विल्सन को को जनवरी-मार्च यानी तीन महीने के दौरान ₹488 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं।
मार्च तिमाही के नतीजे
स्टर्लिंग एंड विल्सन का मार्च तिमाही का रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में दोगुना होकर ₹1,178 करोड़ हो गया, जबकि कंपनी ने ₹29.4 करोड़ का सकारात्मक EBITDA दर्ज किया। एक साल पहले की तिमाही में ₹16.1 करोड़ का EBITDA घाटा हुआ था। कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, 31 मार्च, 2024 तक रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड के पास स्टर्लिंग एंड विल्सन में 32.54% हिस्सेदारी है।
कंपनी के शेयर
स्टर्लिंग एंड विल्सन के शेयर सोमवार को 10% बढ़कर 617.15 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक का हाई प्राइस ₹647 है। वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 253.45 रुपये है। पिछले 12 महीनों में यह स्टॉक 92% बढ़ा है। कंपनी के शेयर में आज लगातार चौथे दिन तेजी है। चार दिन में यह शेयर 23% बढ़ गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।