₹32 पर आया था IPO, अब एक्सपर्ट बोले- ₹200 के पार जाएगा एनर्जी शेयर, खरीदने की मची लूट
- IREDA Share: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं।
Indian Renewable Energy Development Agency Ltd share: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA Share) के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 5% फीसदी तक चढ़ गए। इरेडा के शेयर 184.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इस कीमत पर मल्टीबैगर शेयर में साल-दर-साल (YTD) आधार पर 207.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि IREDA ने पिछले साल 29 नवंबर को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की थी। इसका IPO प्राइस ₹32 तय किया गया था और इसकी लिस्टिंग 60 रुपये के करीब पर हुई थी। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 215 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 49.99 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 49,293.60 करोड़ रुपये है।
ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह
च्वाइस इक्विटी ब्रोकिंग के एनालिस्ट ने 203 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ काउंटर पर 'बाय' रेटिंग दिया है। उन्होंने कहा, "विवेकपूर्ण जोखिम मैनेजमेंट उपायों को लागू करने के आधार पर आईआरईडीए 203 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी किया जा सकता है।" आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के वरिष्ठ प्रबंधक - तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जिगर एस पटेल ने कहा, "समर्थन 170 रुपये पर होगा और प्रतिरोध 190 रुपये पर होगा। 190 रुपये के स्तर से ऊपर का निर्णायक समापन 200 तक और तेजी ला सकता है। उम्मीद है एक महीने के लिए ट्रेडिंग रेंज 165 रुपये से 210 रुपये के बीच होगी।” बता दें कि काउंटर ने 5-दिवसीय, 10-, 20-, 30-, 50-दिवसीय और 100-दिवसीय सरल मूविंग एवरेज (एसएमए) से अधिक कारोबार किया।
कंपनी के बारे में
IREDA नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक फर्म है। राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी ने हाल ही में GIFT सिटी, गुजरात में स्थित अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) में एक सहायक कंपनी शामिल की है। इससे पहले, इसे पब्लिक उद्यम विभाग से 'नवरत्न' का दर्जा दिया गया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।