Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Delhivery Ltd Share huge down 12 percent today after management level big resignation

घाटे में कंपनी, मैनेजमेंट में बड़े इस्तीफे, निवेशकों में हड़कंप, शेयर बेचने की लगी होड़, ₹383 पर आया भाव

  • डेल्हीवरी लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर 12% से अधिक टूट गए। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 21 May 2024 12:48 PM
share Share

Delhivery Ltd Share: डेल्हीवरी लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर 12% से अधिक टूट गए। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, मार्च 2024 (Q4FY24) को समाप्त चौथी तिमाही में लॉजिस्टिक्स कंपनी को बड़ा घाटा हुआ है। इसके अलावा, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ बिजनेस ऑफिसर के इस्तीफे से भी स्टॉक को झटका लगा। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर को लेकर पॉजिटिव है और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

क्या है मार्च तिमाही के नतीजे

डेल्हीवेरी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 68.5 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 159 करोड़ रुपये के घाटे से साल-दर-साल (YoY) आधार पर 57 प्रतिशत कम है। हालांकि, लॉजिस्टिक्स कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 11.7 करोड़ रुपये का जबरदस्त मुनाफा कमाया था। यह 2021 के बाद कंपनी ने पहली बार इतना मुनाफा कमाया था। जनवरी-मार्च 2024 की अवधि में परिचालन से राजस्व 12 प्रतिशत बढ़कर 2,076 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 1,860 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में एबिटा बढ़कर 46 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में सिर्फ 13 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:₹15 पर जाएगा यह शेयर, कंपनी का बढ़ गया घाटा, एक्सपर्ट पॉजिटिव
ये भी पढ़ें:लिस्ट होते ही शेयर खरीदने टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन ₹144 का शेयर ₹288 पर आया

शेयर के हाल

स्टॉक 12% प्रतिशत गिरकर अपने दिन के निचले स्तर ₹383.90 पर आ गया। यह अब 5 फरवरी, 2024 को अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹488.05 से 21 प्रतिशत से अधिक दूर है। इस बीच, स्टॉक अभी भी 22 मई, 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹341.05 से 12.5 प्रतिशत ऊपर है। पिछले एक साल में यह शेयर 20 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। इस बीच, 2024 YTD में सिर्फ 3 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

ब्रोकरेज ने क्या कहा?

Q4 के नतीजों के बाद, ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने स्टॉक को ₹530 (पहले ₹510) के टारगेट प्राइस के साथ 'एक्युम्लेट' से 'बाय' रेटिंग के लिए अपग्रेड किया। यानी आने वाले दिनों में इस शेयर में 38 प्रतिशत की तेजी आ सकती है।

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने 'बाय' रेटिंग के साथ स्टॉक के लिए ₹500 का टारगेट प्राइस रखा है। उसे उम्मीद है कि कंपनी वित्त वर्ष 2015 में पीएटी सकारात्मक कर देगी। बता दें कि गुरुग्राम स्थित डेल्हीवरी लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइड करती है। यह भारत में लगभग 19,000 पिन कोड को कवर करता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें