Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vodafone Idea Share may go up to 15 rupees what says expert

₹15 पर जाएगा यह शेयर, कंपनी का बढ़ गया घाटा, एक्सपर्ट पॉजिटिव

  • Vodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को 3% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 13.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 21 May 2024 11:15 AM
share Share
Follow Us on

Vodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को 3% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 13.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। ब्रोकरेज के मुताबिक आने वाले दिनों में इस शेयर में तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज नोमुरा ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को अपने फंड जुटाने और इनलाइन 4Q के समापन के बाद बेहतर आउटलुक के बीच टारगेट प्राइस को 15 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

क्या है ब्रोकरेज की राय?

नोमुरा का सुझाव है कि वीआईएल के लिए तूफान का सबसे बुरा दौर बीत चुका है और अब आगे का रास्ता का साफ ​​है। उन्होंने 15x का EV/EBITDA गुणक लागू करते हुए अपने वैल्यूएशन को मार्च 2026 तक अपडेट किया। उन्होंने कहा कि उद्योग के दृष्टिकोण में जबरदस्त सुधार हुआ है। सभी प्लेयर्स अब एआरपीयू बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और बाजार तीन-निजी खिलाड़ी के रूप में स्थापित हो रहा है।

नोमुरा ने कम ग्राहक हानि को देखते हुए अपने FY25F EBITDA पूर्वानुमान को 2% कम कर दिया लेकिन FY26F EBITDA को 6% बढ़ा दिया। वीआईएल का सफल फंड उगाहना इसकी संभावनाओं को बढ़ाता है, जिससे यह नेटवर्क अनुभव को बढ़ाने, 5जी रोलआउट शुरू करने और प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होता है। उन्हें उम्मीद है कि केंद्रीय चुनावों के बाद टैरिफ में 15% की भारी बढ़ोतरी होगी। यह स्टॉक के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रिगर हो सकता है। इसके अतिरिक्त, उन्हें VIL के FY25 भुगतान के लिए सरकार से राहत की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:लिस्ट होते ही शेयर खरीदने टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन ₹144 का शेयर ₹288 पर आया
ये भी पढ़ें:बिना लोन के भी इस बैंक ने वसूली EMI, अब ग्राहक को देना होगा भारी मुआवजा

मार्च तिमाही के नतीजे

कर्ज में फंसी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का घाटा मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 7,675 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से ब्याज और वित्तीय लागत बढ़ने से कंपनी का घाटा बढ़ा है। कंपनी को एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में 6,419 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वोडाफोन आइडिया ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी एकीकृत आय आलोच्य तिमाही में करीब 10,607 करोड़ रुपये रही। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का घाटा बढ़कर 31,238.4 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 29,301.1 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन आय इस दौरान मामूली 1.1 प्रतिशत बढ़कर 42,651.7 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2022-23 में 42,177.2 करोड़ रुपये थी। वोडाफोन आइडिया की प्रति उपभोक्ता औसत कमाई (एआरपीयू) सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत बढ़कर 146 रुपये रही।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें