₹600 के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो, होगा मुनाफा
- Indian Hotel Share: इंडियन होटल्स के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान 5.1 प्रतिशत गिरकर 577 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए। शेयरों में इस गिरावट के पीछे चौथी तिमाही के नतीजे है।
Indian Hotel Share: इंडियन होटल्स के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान 5.1 प्रतिशत गिरकर 577 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए। शेयरों में इस गिरावट के पीछे चौथी तिमाही के नतीजे है। दरअसल, सुबह 11:30 बजे बीएसई पर इंडियन होटल्स का स्टॉक 4.5 प्रतिशत कम होकर 581 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस बीच, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.1 फीसदी बढ़कर 73,900 पर था।
मार्च तिमाही के नतीजे
इंडियन होटल्स कंपनी ने बुधवार को Q4FY24 के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 29.4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि (YoY) के साथ 438.33 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जबकि Q4FY23 में यह 338.84 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 1,951.46 करोड़ रुपये हो गई। आईएचसीएल के एमडी और सीईओ पुनीत छतवाल ने कहा, "वित्त वर्ष 2024 में 53 डील्स के साथ इंडियन होटल्स ने 310 होटलों का एक पोर्टफोलियो हासिल किया है। यह हमारे प्रत्येक ब्रांड में पैमाने हासिल करने और नए बाजार क्षेत्रों में रणनीतिक गठबंधन बनाने में सक्षम है। " पुनीत छतवाल ने विश्वास जताया कि इंडियन होटल्स नए व्यवसायों और वित्त वर्ष 2025 में 25 होटल खोलने के साथ डबल डिजिट में रेवेन्यू जारी रखेगा।
क्या है ब्रोकरेज की राय?
इस बीच मॉर्गन स्टेनली ने 529 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इंडियन होटल्स पर अपना 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार रखा है। स्टॉक वर्तमान में अपने टारगेट प्राइस से ऊपर कारोबार कर रहा है। इन्वेस्टेक ने स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग दी है, जिसका टारगेट प्राइस 626 रुपये प्रति शेयर है। ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के विश्लेषकों का मानना है कि इंडियन होटल्स के नतीजे आम सहमति के अनुमान से कम रहे। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म के पास इंडियन होटल्स स्टॉक पर कोई रेटिंग नहीं है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।