6 महीने से तूफानी रिटर्न दे रहा यह शेयर, दिग्गज निवेशक का है दांव
Ashish Kacholia portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो के स्टॉक- मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड ने जबरदस्त रिटर्न दिया है।
Ashish Kacholia portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो के स्टॉक- मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले छह महीनों में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है, जबकि एक साल में 350 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दे चुका है। तूफानी रिटर्न को देखते हुए आशीष कचोलिया भी इस मल्टीबैगर स्टॉक को लेकर उत्साहित हैं।
दिग्गज निवेशक का कितना दांव
मैन इंडस्ट्रीज के मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक आशीष कचोलिया के पास इस मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक में 2.10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेयरों की संख्या के हिसाब से 13,62,395 शेयर होते हैं। हालांकि, दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में आशीष कचोलिया का नाम सार्वजनिक शेयरधारकों की सूची में नहीं था। इसका मतलब है कि आशीष कचोलिया ने हाल ही में कंपनी में नई हिस्सेदारी खरीदी है। ये भी संभव है कि मामूली हिस्सेदारी रही होगी। मामूली हिस्सेदारी का जिक्र सार्वजनिक शेयरधारकों की सूची में नहीं किया जाता है।
कब दिया कितना रिटर्न
आशीष कचोलिया का यह स्मॉल-कैप स्टॉक एक महीने में 15% से अधिक बढ़ गया है। पिछले छह महीनों में यह स्टॉक 110% तक बढ़ गया है। साल-दर-दिन आधार पर आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो का स्टॉक एनएसई पर लगभग ₹279 से ₹425 तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 50 % की वृद्धि हुई है। एक साल के दौरान आशीष कचोलिया का यह स्टॉक लगभग ₹92.25 से बढ़कर ₹425 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है, इस अवधि में 350% से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। इसी तरह पिछले पांच वर्षों में यह स्टॉक लगभग ₹68.25 से बढ़कर ₹425 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। इसमें 500% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। इस स्मॉल-कैप शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 454.90 प्रति शेयर है जबकि इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹91.15 प्रति शेयर है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।