Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Inox Wind share surges 9 percent today declared 31 ratio bonus share

हर 1 शेयर पर 3 शेयर फ्री में देगी यह एनर्जी कंपनी, ऐलान के बाद शेयर पर टूटे निवेशक, 520% चढ़ गया भाव

  • Bonus Share: आईनॉक्स विंड के शेयर (Inox Wind) आज गुरुवार को 9% से अधिक चढ़ गए। कंपनी के शेयर आज 658.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 25 April 2024 04:19 PM
share Share

Bonus Share: आईनॉक्स विंड के शेयर (Inox Wind) आज गुरुवार को 9% से अधिक चढ़ गए। कंपनी के शेयर आज 658.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 3:1 के बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव रखा है। आईनॉक्स विंड ने 22 अप्रैल, 2024 को अपनी रिलीज में पहले ही एक्सचेंजों को सूचित कर दिया था कि बोनस इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 25/04/2024 को तय है। तभी से आईनॉक्स विंड के शेयर की कीमतें बढ़ रही हैं।

शेयरों के हाल

पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन के दौरान आईनॉक्स विंड के शेयर की कीमत लगभग 20% बढ़ गई है। पिछले एक महीने में यह शेयर 30% तक चढ़ा है। वहीं, छह महीने में इसने 210% तक का रिटर्न दिया है। आईनॉक्स विंड के शेयर पिछले एक साल में 520% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 104 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है।

 

ये भी पढ़ें:10 महीने से चढ़ रहा यह शेयर, टूटने वाला है 14 साल पुराना रिकॉर्ड, ₹297 जाएगा भाव
ये भी पढ़ें:7% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह FPO, 12 रुपये पर खुला शेयर

कंपनी ने क्या कहा

आईनॉक्स विंड ने एक्सचेंजों पर अपनी विज्ञप्ति में कहा कि "कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 25 अप्रैल 2024 को हुई अपनी बैठक में 3:1 के बोनस शेयर (प्रत्येक मौजूदा इक्विटी शेयर के लिए तीन बोनस इक्विटी शेयर) जारी करने का प्रस्ताव रखा है।"

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें