Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indian Emulsifier IPO going to open from 13 may gmp reached 200 rupees check details here

IPO पहले दिन ही कर देगा पैसा डबल! GMP 200 रुपये पहुंचा, कल हो रहा है ओपन

  • Indian Emulsifier IPO कल यानी 13 मई को ओपन हो रहा है। ग्रे मार्केट में कंपनी आज 200 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। अगर यही हाल रहा तो कंपनी की लिस्टिंग दमदार हो सकती है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 12 May 2024 01:59 PM
share Share

IPO News Updates: शेयर बाजार में कल Indian Emulsifier IPO कल से ओपन होने जा रहा है। कंपनी ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। मजबूत जीएमपी को देखकर लग रहा है कि आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। बता दें, कंपनी के आईपीओ के प्राइस बैंड 125 रुपये से 132 रुपये प्रति शेयर है।

क्या है लॉट साइज

कंपनी ने रिटेल निवेशकों के लिए 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,32,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। बता दें, रिटेल निवेशक आईपीओ पर 13 मई से 16 मई तक दांव लगा पाएंगे। कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 17 मई को किया जाएगा। वहीं, लिस्टिंग एनएसई एसएमई में 22 मई को संभव है।

ये भी पढ़ें:66वीं बार डिविडेंड देने जा रही टाटा ग्रुप की ये दिग्गज कंपनी, 28 रुपये का फायदा

क्या है जीएमपी? (Indian Emulsifier IPO GMP Today)

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ आज यानी रविवार को ग्रे मार्केट में 200 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही हाल लिस्टिंग तक बरकरार रहा तो कंपनी शेयर बाजार में 332 रुपये पर डेब्यू कर सकती है। जिससे निवेशकों को पहले दिन ही 151 प्रतिशत का फायदा हो सकता है।

ये भी पढ़ें:5वीं बार बोनस शेयर देने जा रही है PSU कंपनी, 21 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला

एंकर निवशकों से कंपनी ने जुटाए 12 करोड़ रुपये

आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 10 मई को खुला था। तब कंपनी ने एंकर निवेशकों से 12.01 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक-इन पीरियड 16 जून 2024 तय किया है। यानी महज 30 दिन के बाद ही एंकर निवेशक चाहेंगे तो आधा पैसा निकाल सकते हैं। जबकि बचे आधे का लॉक इन पीरियड 90 दिन का है।

31 लाख फ्रेश शेयर होंगे जारी

इस आईपीओ का साइज 42.39 करोड़ रुपये का है। कंपनी 31.11 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, आईपीओ में कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है। वहीं, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत आरक्षित किया जा सकता है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें