Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hyundai Motor IPO going to open this week check gmp thise expert advice to subscribe

Hyundai IPO दस्तक देने को तैयार, घटते GMP के बीच इस एक्सपर्ट की दांव लगाने की सलाह

  • Hyundai Motor IPO Details: हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 14 अक्टूबर यानी कल एंकर निवेशकों के लिए खुल जाएगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ 15अक्टूबर को खुल जाएगा। ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं है। जोकि दांव लगाने की सोच रहे निवेशकों को टेंशन दे रहा है।

Tarun Pratap Singh मिंटSun, 13 Oct 2024 11:27 AM
share Share

Hyundai Motor IPO: हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 15 अक्टूबर को खुल जाएगा। यह भारतीय शेयर मार्केट का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 27,870 करोड़ रुपये का है। कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में होगी।

हुंडई आईपीओ प्राइस बैंड (Hyundai Motor India IPO Price Band)

कंपनी ने आईपीओ के लिए 1,865 से 1,960 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने रिटेल निवेशकों के लिए 7 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ पर रिटेल निवेशकों को कम से कम 13,720 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी ने कर्मचारियों को हर एक शेयर पर 186 रुपये की छूट दी है।

14.22 करोड़ शेयर जारी करेगी कंपनी

हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फार सेल पर आधारित है। कंपनी 14.22 करोड़ शेयर निवेशकों को जारी करेगी। बता दें, हुंडई मोटर कंपनी की हिस्सेदारी आईपीओ के बाद कंपनी में 100 प्रतिशत से घटकर 82.50 प्रतिशत हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:IPO खुलने से पहले हुंडई मोटर इंडिया का बड़ा प्लान आया सामने

14 अक्टूबर को एंकर निवेशक लगा पाएंगे दांव

हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 14 अक्टूबर को खुल जाएगा। कंपनी एंकर निवेशकों से 8315.28 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। एंकर निवेशकों को जारी होने वाले 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 30 दिन का ही होगा।

ग्रे मार्केट में गिरावट से टेंशन (Hyundai Motor IPO GMP Today)

हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ ग्रे मार्केट में लगातार नीचे जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज 67 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जोकि कल के मुकाबले 8 रुपये कम है। आज के जीएमपी के हिसाब से देखें तो कंपनी की लिस्टिंग 3.42 प्रतिशत हो सकती है।

ये भी पढ़ें:हुंडई मोटर IPO ही नहीं अगले हफ्ते खुल जाएंगे इन कंपनी के भी आईपीओ

क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट?

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने हुंडई मोटर के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट की रिपोर्ट के अनुसार, “हम बहुत सीमित लिस्टिंग की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए के लिए डबल डिजिट का रिटर्न दे सकता है।”

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ का फैसला करें। यहां सिर्फ इश्यू से जुड़ी जानकारी साझा की गई। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें