देश का सबसे बड़ा IPO लाने वाली कंपनी को 'पहले' ही नतीजे में झटका, 16% घट गया मुनाफा
- हुंडई मोटर इंडिया को अपनी लिस्टिंग के बाद पहले ही तिमाही नतीजों में झटका लगा है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर 2024 तिमाही में 16 पर्सेंट घटकर 1375 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 7% घटा है।
देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO लाने वाली कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी लिस्टिंग के बाद पहले तिमाही नतीजे पेश किए हैं। कंपनी को अपने शेयरों की लिस्टिंग के बाद पहले ही तिमाही नतीजों में झटका लगा है। हुंडई मोटर इंडिया का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर 2024 तिमाही में 16 पर्सेंट घटकर 1375 करोड़ रुपये रहा है। ऑटोमोबाइल कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में 1628 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था। हुंडई मोटर इंडिया के शेयर मंगलवार को 2 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 1785.35 रुपये पर पहुंच गए हैं।
7% घट गया कंपनी का तिमाही रेवेन्यू
हुंडई मोटर इंडिया का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 7 पर्सेंट घटकर 17,260 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 18,660 करोड़ रुपये था। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 10 पर्सेंट घटकर 2205 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 2440 करोड़ रुपये था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन्स सालाना आधार पर 30 बेसिस प्वाइंट घटकर 12.8 पर्सेंट रहे हैं।
कंपनी ने सितंबर तिमाही में बेचीं 1.91 लाख गाड़ियां
हुंडई मोटर इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में टोटल 1.91 लाख गाड़ियां बेची हैं। कंपनी ने घरेलू बाजार में 1.49 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी की तिमाही सेल्स में SUV सेगमेंट की बड़ी हिस्सेदारी रही है। वहीं, सितंबर तिमाही में एक्सपोर्ट वॉल्यूम 42,300 यूनिट्स का रहा है। अगर चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 2 पर्सेंट घटकर 34,605 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, प्रॉफिट घटकर 2865 करोड़ रुपये रहा है।
1960 रुपये था आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम
हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर 2024 को खुला था और यह 17 अक्टूबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 1960 रुपये था। हुंडई मोटर इंडिया के शेयर 22 अक्टूबर को बीएसई में 1931 रुपये पर लिस्ट हुए थे। कंपनी का आईपीओ टोटल 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।