कच्चे तेल के भाव में भारी गिरावट, इजरायल-ईरान टेंशन से है कनेक्शन
- Crude Oil Price: कच्चे तेल की गर्मी अचानक कम हो गई है। 5 दिन से उड़ान भर रहा कच्चा तेल मंगलवार 8 अक्टूबर को धड़ाम हो गया। इसमें 5 फीसद तक की गिरावट आई।
Crude Oil Price: कच्चे तेल की गर्मी अचानक कम हो गई है। 5 दिन से उड़ान भर रहा कच्चा तेल मंगलवार 8 अक्टूबर को धड़ाम हो गया। इसमें 5 फीसद तक की गिरावट आई। क्रूड ऑयल के भाव गिरने की सबसे बड़ी वजह ईरान समर्थित हिजबुल्लाह द्वारा लेबनान की सरकार द्वारा संघर्ष विराम प्रस्ताव के लिए समर्थन का संकेत हैं, जिससे इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष से सप्लाई में दिक्कतों की आशंका कम हो गई। ईरान द्वारा पहली बार इजरायल में मिसाइल लॉन्च करने के बाद से कच्चे तेल में 7 डॉलर प्रति बैरल से अधिक की तेजी के साथ, कुछ निवेशक भी मुनाफे की बुकिंग कर रहे हैं। दूसरी ओर दुनिया में सबसे अधिक कच्चा तेल का आयात करने वाले चीन से तेल की मांग निवेशकों के बीच चिंता का एक प्रमुख कारण रही है।
80 डॉलर के नीचे आया भाव
ब्लूमबर्ग के मुताबिक ब्रेंट क्रूड दिसंबर वायदा 3.75 डॉलर यानी 4.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.18 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। इसके उलट यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट नवंबर वायदा 0.22 डॉलर या 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 73.79 डॉलर प्रति बैरल पर था। दोनों अपने सत्र के निचले स्तर पर 4 डॉलर प्रति बैरल से अधिक नीचे थे। सोमवार को ब्रेंट तीन प्रतिशत से अधिक उछल कर अगस्त के बाद पहली बार 80 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चढ़ गया था।
इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद उछले दाम
ईरान द्वारा 1 अक्टूबर को इजरायल पर मिसाइल बैराज लॉन्च करने के बाद तेल की कीमतों में रैली शुरू हुई। इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की कसम खाई है और कहा है कि वह अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है। कुछ विश्लेषकों ने कहा कि ईरानी तेल बुनियादी ढांचे पर हमले की संभावना नहीं थी और चेतावनी दी कि अगर इजरायल किसी अन्य लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करता है तो तेल की कीमतों में काफी दबाव का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, ईरानी तेल बुनियादी ढांचे पर इजरायल के हमलों के खतरे नहीं हुए हैं। दु
ग्लोबल क्रूड ऑयल की सप्लाई का एक तिहाई हिस्सा
मीडिल-ईस्ट ग्लोबल क्रूड ऑयल की सप्लाई का एक तिहाई हिस्सा है और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने इजरायल को तेहरान के तेल क्षेत्रों पर हमला करने से हतोत्साहित करने की मांग की है। ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार, इजरायल के रक्षा मंत्री वाशिंगटन की यात्रा करने के लिए तैयार हैं , क्योंकि देश इस बात पर विचार कर रहा है कि ईरान के हमले का जवाब कैसे दिया जाए।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।