हर 2 पर 1 शेयर बांट रही यह सरकारी कंपनी, डिविडेंड का भी ऐलान, आपके पास है यह शेयर?
- बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में सरकारी तेल कंपनी-हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) के के प्रॉफिट में 25 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई।
HPCL bonus share news: बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में सरकारी तेल कंपनी-हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) के के प्रॉफिट में 25 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 2,709.31 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 3,608.32 करोड़ रुपये था।
इस तिमाही में कंपनी ने प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर 6.93 अमेरिकी डॉलर की कमाई की, जबकि इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 8.50 डॉलर प्रति बैरल था। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में एचपीसीएल का प्रॉफिट16,014.61 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में उसे 6,980.23 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
बोनस शेयर देने का ऐलान
एचपीसीएल के निदेशक मंडल ने प्रत्येक दो शेयर पर एक बोनस शेयर देने की घोषणा भी की है। जुलाई 2017 के बाद से यह कंपनी का पहला बोनस इश्यू होगा। बोर्ड ने इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 21 जून, 2024 निर्धारित की है।
डिविडेंड का ऐलान
इसके अलावा एचपीसीएल ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 के लिए 16.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है, जो आगामी वार्षिक आम बैठक यानी एजीएम में शेयरधारकों से अनुमोदन की प्रतीक्षा कर रहा है। बता दें कि 7 फरवरी, 2024 को कंपनी ने 15 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड जारी किया था। कंपनी ने कुल मिलाकर 31.50 रुपये का डिविडेंड दिया है।
शेयर का हाल
एचपीसीएल के शेयर की बात करें तो 4.17% टूटकर बंद हुआ। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी 501.30 रुपये पर पहुंचा। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर का निचला स्तर 497 रुपये है। वहीं, अक्टूबर 2023 में इस शेयर की कीमत 239.25 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।