Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Patel Engineering JV emerges as lowest bidder for Rs 343 crore project share target price

₹66 तक जाएगा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, अब मिला बड़ा ऑर्डर, दिग्गज निवेशक का है दांव

  • Patel Engineering share: कंस्ट्रक्शन से जुड़ी पटेल इंजीनियरिंग और उसके ज्वाइंट वेंचर पार्टनर को महाराष्ट्र में 342.76 करोड़ रुपये की भूजल निकालने की परियोजना का ठेका मिला है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 9 May 2024 04:54 PM
share Share

Patel Engineering share: कंस्ट्रक्शन से जुड़ी पटेल इंजीनियरिंग और उसके ज्वाइंट वेंचर पार्टनर को महाराष्ट्र में 342.76 करोड़ रुपये की भूजल निकालने की परियोजना का ठेका मिला है। इन्होंने परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाई। इसका काम 24 महीने के भीतर पूरा किया जाना है। परियोजना महाराष्ट्र राज्य में स्थित है। परियोजना को एक ज्वाइंट वेंचर के जरिए पूरा किया जाएगा। इसमें पटेल इंजीनियरिंग की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत है।

क्या कहा कंपनी ने

पटेल इंजीनियरिंग ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि महाराष्ट्र सरकार के कार्यकारी अभियंता कार्यालय ने 342.76 करोड़ रुपये के अनुबंध के लिए पटेल इंजीनियरिंग को उसके संयुक्त उद्यम साझेदार के साथ ‘एल1’ घोषित किया है।

कॉन्ट्रैक्ट में जिगांव परियोजना के जलमग्न क्षेत्र से प्रथम चरण के लिए जल निकालने की व्यवस्था का निर्माण कार्य शामिल है। इसमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल घटक और संबद्ध काम भी शामिल हैं। बता दें कि मुंबई स्थित इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण कंपनी पटेल इंजीनियरिंग की जलविद्युत और बांध परियोजनाओं के लिए सुरंगों, भूमिगत कार्यों में मजबूत उपस्थिति है।

ये भी पढ़ें:15 मई से ओपन हो रहा यह IPO,ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी, विराट कोहली का दांव
ये भी पढ़ें:3 दिन में इस कंपनी ने बेचे 795 अपार्टमेंट, शेयर पर टूट पड़े निवेशक

शेयर का हाल

सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को पटेल इंजीनियरिंग के शेयर 4 फीसदी तक टूट गए। वहीं, इस शेयर की कीमत ट्रेडिंग के दौरान 55 रुपये से नीचे आ गई। ट्रेडिंग के अंत में यह शेयर 3.28% टूटकर 55.10 रुपये पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने हाल ही में इस शेयर को खरीदने की सलाह दी। ब्रोकरेज ने कहा कि पटेल इंजीनियरिंग शेयर ₹66 तक जा सकता है। छह फरवरी 2024 को शेयर ने 79 रुपये के स्तर को टच किया था, जो 52 वीक हाई भी है। बता दें कि पटेल इंजीनियरिंग एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने पिछले एक साल में 177% से अधिक और तीन वर्षों में 367% से अधिक रिटर्न दिया है।

दिग्गज निवेशक का दांव

कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही तक जाने-माने निवेशक विजय केडिया के पास पटेल इंजीनियरिंग में 1.42% हिस्सेदारी है। दिसंबर तिमाही में कंपनी में केडिया की हिस्सेदारी 1.68% से कम हो गई है। इस हिसाब से विजय केडिया ने अपनी हिस्सेदारी कम की है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें