Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़How will be the entry of Shri Tirupati Balaji IPO in the share market what are the signs of grey market

श्री तिरुपति बालाजी IPO की मार्केट में कैसी रहेगी एंट्री, ग्रे मार्केट में क्या चल रहा भाव?

  • Shri Tirupati Balaji IPO: शेयर मार्केट में आज श्री तिरुपति बालाजी IPO की एंट्री होगी। आइए जानें लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम क्या है? किस रेट पर शेयर लिस्ट हो सकते हैं?

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 02:14 AM
share Share
पर्सनल लोन

Shri Tirupati Balaji Agro IPO: श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड आईपीओ की लिस्टिंग 12 सितंबर यानी आज होने वाली है। श्री तिरुपति बालाजी IPO 5 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया और यह 9 सितंबर को बंद हुआ। श्री तिरुपति बालाजी के शेयर दोनों स्टॉक एक्सचेंजों, बीएसई और एनएसई में आज लिस्ट होने के लिए तैयार हैं। श्री तिरुपति बालाजी के शेयर 10 कारोबारी दिनों के लिए ट्रेड फॉर ट्रेडिंग सेगमेंट में होंगे और आज विशेष प्री-ओपन सत्र का हिस्सा होंगे। श्री तिरुपति बालाजी का स्टॉक सुबह 10:00 बजे से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होगा।

बीएसई पर जारी एक नोटिस में कहा गया है, ''एक्सचेंज के ट्रेडिंग मेंबर्स को सूचित किया जाता है कि गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 से श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग होगी और एक्सचेंज पर 'टी' ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज की लिस्ट में लेनदेन के लिए प्रवेश दिया जाएगा।"

ग्रे मार्केट में क्या है पोजीशन

श्री तिरुपति बालाजी शेयर लिस्टिंग से पहले आज ग्रे मार्केट के ट्रेंड ने शेयरों की अच्छी शुरुआत का संकेत दिया। मार्केट एक्सपर्ट्स को आज श्री तिरुपति बालाजी शेयर की शानदार लिस्टिंग की उम्मीद है। ग्रे मार्केट के ट्रेंड श्री तिरुपति बालाजी शेयरों के लिए मजबूत लिस्टिंग का संकेत देते हैं। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम आज ₹22 प्रति शेयर है। यानी श्री तिरुपति बालाजी के शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस से 22 रुपये अधिक ट्रेड कर रहे हैं।

क्या होगी लिस्टिंग प्राइस: श्री तिरुपति बालाजी शेयर लिस्टिंग की कीमत ₹105 प्रति शेयर है, जो प्रति शेयर ₹83 की IPO कीमत के 27% प्रीमियम पर है।

 

ये भी पढ़े:₹70 का इश्यू प्राइस, ₹71 का प्रीमियम, इस IPO की धांसू लिस्टिंग के संकेत

श्री तिरुपति बालाजी IPO डिटेल्स

श्री तिरुपति बालाजी IPO की सब्सक्रिप्शन अवधि सितंबर 5 से सितंबर 9 तक थी। IPO आवंटन सितंबर 10 को अंतिम रूप दिया गया था। कंपनी ने बुक-बिल्ट इश्यू से 169.65 करोड़ रुपये जुटाए, जो 122.43 करोड़ रुपये के 1.48 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए इश्यू और 47.23 करोड़ रुपये के 56.90 लाख शेयरों की सेल ऑफर का संयोजन था। श्री तिरुपति बालाजी आईपीओ का प्राइस बैंड 78 से 83 रुपये प्रति शेयर था।

124.74 गुना सब्सक्राइब किया गया

श्री तिरुपति बालाजी IPO को कुल 124.74 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटेगरी में पब्लिक इश्यू 73.22 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 150.87 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 210.12 बार बुक किया गया था।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें