Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Honasa Consumer share tanked 20 percent after September Quarter result

पांच तिमाही में पहली बार घाटा, 20% टूट गया यह शेयर, 300 रुपये के नीचे पहुंचा दाम

  • होनासा कंज्यूमर के शेयर 20% टूटकर 295.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने IPO प्राइस से भी नीचे आ गए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 324 रुपये था। कमजोर तिमाही नतीजों के बाद शेयरों में यह गिरावट आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 10:27 AM
share Share

होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर सोमवार को बाजार खुलते ही धड़ाम हो गए हैं। होनासा कंज्यूमर के शेयर सोमवार को 20 पर्सेंट लुढ़ककर 295.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 300 रुपये के नीचे जा पहुंचे हैं। होनासा कंज्यूमर के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया लो बनाया है। कंपनी के शेयरों में यह तेज गिरावट सितंबर 2024 तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। मामाअर्थ (Mamaearth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर को 5 तिमाही में पहली बार तिमाही घाटा हुआ है।

कंपनी को हुआ है 19 करोड़ रुपये का घाटा
होनासा कंज्यूमर लिमिटेड (Honasa Consumer) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 19 करोड़ रुपये का लॉस हुआ है। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को टैक्स भुगतान के बाद 29 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी 7 पर्सेंट घटकर 462 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 496 करोड़ रुपये था। होनासा कंज्यूमर के टोटल एक्सपेंसेज भी सालाना आधार पर 9 पर्सेंट बढ़े हैं।

ये भी पढ़ें:1 पर 4 बोनस स्टॉक देने जा रही कंपनी के शेयरों की मची लूट, 15% चढ़ा भाव

Emkay ने दी कंपनी के शेयरों को सेल रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने होनासा कंज्यूमर के शेयरों को डाउनग्रेड कर दिया है। एमके ग्लोबल ने कंपनी के शेयरों को सेल (Sell) रेटिंग दी है, पहले ब्रोकरेज हाउस ने होनासा कंज्यूमर को बाय रेटिंग दी थी। एमके ग्लोबल ने होनासा कंज्यूमर के शेयरों का टारगेट प्राइस भी घटाकर 300 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले कंपनी के शेयरों को 600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था। हालांकि, ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने होनासा कंज्यूमर के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है, जबकि इसके शेयरों का टारगेट प्राइस घटाकर 425 रुपये कर दिया है। यह बात मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कही गई है।

ये भी पढ़ें:सीईओ का आया गुस्सा, एक झटके में 111 में से 99 कर्मचारियों को निकाला

324 रुपये पर आया था कंपनी का आईपीओ
होनासा कंज्यूमर लिमिटेड (Honasa Consumer) का आईपीओ 31 अक्टूबर 2023 को खुला था और यह 2 नवंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 324 रुपये था। कंपनी का आईपीओ टोटल 7.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के शेयर 7 नवंबर 2023 को BSE में 324 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें