Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ceo got angry and fired 99 out of 111 employees what was the fault

सीईओ का आया गुस्सा, एक झटके में 111 में से 99 कर्मचारियों को निकाल दिया, आखिर क्या था कसूर?

  • अमेरिका के एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट कंपनी के सीईओ ने 99 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। आखिर कर्मचारियों की ऐसी कौन सी गलती थी, जिससे सीईओ को इनता नाराज कर दिया?

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टाइम्सMon, 18 Nov 2024 10:09 AM
share Share

अमेरिका के एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट कंपनी के सीईओ ने 99 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। सीईओ के फैसले के बारे में एक इंटर्न ने रेडिट पर अपने गुस्से में स्लैक संदेश का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर दिया। रेडिट यूजर ने दावा किया कि वह एक इंटर्न के रूप में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के लिए बाजार गया था। उसे एक घंटे में निकाल दिया गया। कंपनी के 111 कर्मचारियों में से 99 को निकाल दिया गया है। सीईओ को खुद को बाल्डविन के रूप में पेश करते हुए दिखाया गया है, इससे पहले कि वह अपने कर्मचारियों की संख्या को गंभीरता से न लेने के लिए फटकार लगाई।

सीईओ को क्यों आया इतना गुस्सा

दरअसल सीएओ की बैठक में कर्मचारियों ने शामिल नहीं होने की गुस्ताखी कर दी। इसकी कीमत उन्हें अपनी नौकरी देकर चुकानी पड़ी। बैठक में न आने से खफा सीईओ ने कर्मचारियों को मैसेज भेजा, "आप सभी को निकाल दिया गया है। आप में से जो आज सुबह बैठक में नहीं आए थे, उनके लिए यह आपकी आधिकारिक सूचना पर विचार करें। आप वह करने में विफल रहे, जिसके लिए आप सहमत थे।आप कांट्रैक्ट के अपने हिस्से को पूरा करने में विफल रहे और आप उन बैठकों को दिखाने में विफल रहे, जिन्हें आप भाग लेने और काम करने वाले थे।"

बैठक में केवल 11 लोग मौजूद

नाराज सीईओ ने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया, "मैं हमारे बीच हुए सभी एग्रीमेंट्स को रद्द कर दूंगा। कृपया आपके पास जो कुछ भी है उसे वापस करें, सभी खातों से साइन आउट करें और तुरंत इस स्लैक से खुद को हटा दें। मैंने आपको अपना जीवन बेहतर बनाने, कड़ी मेहनत करने और बढ़ने का अवसर दिया। फिर भी, आपने मुझे दिखाया है कि आप इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं।" उन्होंने कहा, ''आज सुबह 110 लोगों में से केवल 11 लोग मौजूद थे। उन 11 को छोड़ आप में से बाकी को फायर कर दिया गया है। "

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें