Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Garware Technical Fibres Ltd share jumps 15 percent after annouced bonus issue

1 पर 4 बोनस स्टॉक देने जा रही कंपनी के शेयरों की मची लूट, 15% चढ़ा भाव

  • Garware Technical Fibres Ltd के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर सुबह 10 बजे तक 15 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह बोनस शेयर का ऐलान है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 10:16 AM
share Share

Garware Technical Fibres Ltd ने पहली बार बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी एक शेयर पर 4 बोनस शेयर दे रही है। इस ऐलान का असर आज कंपनी के शेयरों पर भी दिख रहा है। कंपनी के शेयरों में 15 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों 52 वीक हाई पर पहुंच गया।

बीएसई में कंपनी के शेयर आज 4129.45 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 15 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 4567.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यह कंपनी का नया 52 वीक हाई है। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक लो लेवल 3116.10 रुपये प्रति शेयर है।

ये भी पढ़ें:The Enviro Infra Engineers IPO ने सेट किया प्राइस बैंड, 22 नवंबर को होगा ओपन

पहली बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी

कंपनी ने 14 नवंबर को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 4 नए शेयर बोनस के तौर पर योग्य निवेशकों को दिए जाएंगे। कंपनी पहली बार बोनस शेयर निवेशकों को दे रही है। बता दें, कंपनी ने अभी बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।

कंपनी के शेयरों का ओवर-आल प्रदर्शन कैसा?

बीते 3 महीने के दौरान Garware Technical Fibres Ltd के शेयरों की कीमतों में 21.66 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 39 प्रतिशत से अधिक फायदा हुआ है। पिछले एक साल में इस बोनस स्टॉक ने 42 प्रतिशत का रिटर्न अपने पोजीशनल निवेशकों को दिया है। बता दें, 5 सालों में इस स्टॉक का भाव 288 प्रतिशत बढ़ा है।

सितंबर के महीने में कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। कंपनी ने तब एक शेयर पर 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें