200 रुपये से कम के इस स्टॉक का भाव करीब 5% चढ़ा, शेयरों में तेजी की ये है वजह
- Hi-Tech Pipes Ltd Share Price: हाई टेक पाइप्स लिमिटेड के शेयरों में आज करीब 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह अच्छी रेटिंग मिलना है। बता दें, बीएसई में आज कंपनी के शेयर 169 रुपये पर बंद हुए हैं।
Hi-Tech Pipes Ltd Share Price: हाई टेक पाइप्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में सोमवार को करीब 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी फिच ग्रुप की कंपनी इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च के कंपनी की क्रेडिट रेटिंग में इजाफा करने के बाद देखने को मिली है।
बीएसई में आज कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 167 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर दिन में 171.75 रुपये के लेवल पर खुले थे। बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर करीब 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 169 रुपये पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसी?
पिछले 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 14 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, 2024 में इस स्टॉक का भाव 45 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, एक साल से हाई टेक पाइप्स लिमिटेड के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 62 प्रतिशत का रिटर्न कंपनी दे चुकी है। बीएसई में हाई टेक पाइप्स का 52 वीक हाई 210.75 रुपये और 52 वीक लो लेवल 97.60 रुपये है। कंपनी का 52 वीक हाई 3432.52 करोड़ रुपये का है।
2023 में कंपनी ने किया था शेयरों का बंटवारा
पिछले साल ही कंपनी ने शेयरों का बंटवारा हुआ था। कंपनी के शेयरों का बंटवारा तब 10 हिस्सों में किया गया था। इस बंटवारे के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई थी। कंपनी ने इस साल निवेशकों को डिविडेंड भी दिया है। बीएसई के डाटा के अनुसार हाई टेक पाइप्स ने एक शेयर पर 0.0250 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को दिया था।
प्रमोटर्स ने शेयरों की बिक्री की है।
सितंबर 2024 की शेयर होल्डिंग के अनुसार कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 50.76 प्रतिशत की है। जोकि 11 अक्टूबर 2024 को घटकर 44.01 प्रतिशत हो गई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।