Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vedanta Limited stock in focus today company gives more than 30 times dividend

30 से अधिक बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी, फिर से मुनाफा डिविडेंड देने की तैयारी, आज है बोर्ड मीटिंग

  • वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के शेयर आज फोकस में हैं। कंपनी की बोर्ड मीटिंग आज है। इस बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड पर फैसला लिया जाना है। वेदांता लिमिटेड ने 2024 में अबतक 3 बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया है। कंपनी इस साल 35 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 12:39 PM
share Share
Follow Us on

Dividend Stock: कुछ ही कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने निवेशकों को लगातार डिविडेंड दिया है। उसमें से वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) एक है। कंपनी ने अभी तक निवेशकों को 30 से अधिक बार डिविडेंड दिया है। एक बार फिर से डिविडेंड देने की तैयारी में कंपनी है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट तय कर दिया है।

वेदांता लिमिटेड ने 11 दिंसबर को दी जानकारी में कहा था 16 दिसंबर को बोर्ड की मीटिंग है। इस मीटिंग में अगर डिविडेंड देने पर फैसला किया गया तो उसके लिए तय रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर 2024 रहेगा। इससे पहले 2024 में कंपनी 3 बार डिविडेंड दे चुकी है।

ये भी पढ़ें:रेलवे के लिए कंपनी बनाएगी कवच सिस्टम, मिला 1522 करोड़ रुपये का काम

2024 में कब-कब कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की है?

इस साल कंपनी सबसे पहले मई में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर निवेशकों को 11 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2 अगस्त 2024 को भी कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 10 सितंबर को भी यह स्टॉक एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने 20 रुपये का डिविडेंड हर एक शेयर पर दिया था। यानी इस साल कंपनी अबतक 35 रुपये का डिविडेंड एक शेयर पर दे चुकी है। वहीं, 2023 में कंपनी ने 4 बार डिविडेंड दिया था।

52 वीक हाई पर पहुंचने में सफल रहा स्टॉक

आज यानी सोमवार को वेंदांता लिमिटेड के शेयर 522.70 रुपये के लेवल पर खुले थे। बीएसई में कंपनी के शेयर 527 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यह कंपनी का इंट्रा-डे हाई है। हालांकि, दोपहर में कंपनी के शेयरों में नरमी देखने को मिली। जिसकी वजह से स्टॉक 1 प्रतिशत से अधिक टूट गया था।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 9 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, महज 6 महीने में किया है पैसा डबल

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

पिछले एक साल के दौरान वेदांता लिमिटेड के शेयरों में करीब 98 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, बीते 6 महीने में यह स्टॉक 14 प्रतिशत का ही रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 249.30 रुपये प्रति शेयर है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें