इस कंपनी के लिए यादगार रहा 2024 का साल, Vivo India के साथ हुआ करार, शेयरों की मची लूट
- डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) ने वीवो इंडिया के साथ करार किया है। इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों में आज 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। डिक्सन के शेयरों के लिए 2024 शानदार रहा है।
Multibagger Stock: डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) के शेयर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने में सफल रहे है। सोमवार को जब बाजार का रुख नकारात्मक रहा तब इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह वीवो इंडिया के साथ नया करार है। दोनों कंपनियां मिलकर एक मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बनाने जा रही है।
बीएसई में आज डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 18300 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। कंपनी के शेयर दिन में 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 18874.05 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहा था। बता दें, बीएसई में कंपनी के शेयर 4 प्रतिशत की उछाल के साथ 18145 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
क्या हुआ करार?
एग्रीमेंट के अनुसार डिक्सन टेक्नोलॉजीज के पास मैन्युफैक्चरिंग का 51 प्रतिशत हिस्सा और वीवो इंडिया का 49 प्रतिशत हिस्सा रहेगा। यह सेंटर वीवो के प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ अन्य कंपनियों के प्रोजेक्ट को भी अपने हाथ में लेगी।
2024 कंपनी के निवेशकों के लिए रहा शानदार
डिक्सन टेक्नोलॉजी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 27 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 67 प्रतिशत का लाभ मिला है। वहीं, 2024 में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 192 प्रतिशत बढ़ चुका है। पिछले 5 साल में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमतों में 2500 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान सेंसे्क्स 99.69 प्रतिशत की तेजी आई है।
इसी साल सितंबर के महीने में कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया था। 2021 में कंपनी के शेयरों का बंटवारा भी हुआ था। कंपनी के शेयरों को तब 2 हिस्सों में बांट दिया गया था। जिसकी वजह से फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये हो गई।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।