सुस्त शेयर की बदली चाल, BSNL से मिला 2501 करोड़ रुपये का काम, शेयर 3% चढ़े
- HFCL share price: बीएसई में शेयर 105.45 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयर 4.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 106.80 रुपये के लेवल तक पहुंच गए। बता दें, कंपनी को बीएसएनएल से 2501 करोड़ रुपये का काम मिला है।
HFCL share price: बीएसएनएल से काम मिलने के बाद आज यानी शुक्रवार को एचएफसीएल के शेयरों में तेजी देखने को मिली। बीएसई में शेयर 105.45 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयर 4.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 106.80 रुपये के लेवल तक पहुंच गए। बता दें, कंपनी को 2501 करोड़ रुपये का काम मिला है।
पंजाब में मिला है कंपनी को काम
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें भारत नेट फेज-3 के पंजाब टेलीकॉम सर्किल में 2501.30 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को यहां मिडिल माइल नेटवर्क डिजाइन, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, इंस्टॉलेशन, अपग्रेडेन, ऑपरेशन और मेंटनेंस का काम मिला है। कंपनी को यह काम 3 साल में पूरा करना है। वहीं, 10 साल तक इसके मेंटनेंस का काम देखना है।
क्या करती है यह कंपनी
हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड (HFCL) टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस के डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। कंपनी इसके अलावा ऑप्टिकल फाइबर और ऑप्टिकल फाइबर केबल की मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइनिंग का भी काम करती है। कंपनी इंडोर और आउटडोर वाई-फाई एक्सेस प्वाइंट्स, स्विच, राउटर्स और रेडियो रिले भी बनाती है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
स्टॉक मार्केट में एचएफसीएल का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 14 प्रतिशत से अधिक गिरा है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 14 प्रतिशत टूटा है। हालांकि, निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि तमाम मुश्किलों के बाद भी 1 साल में यह स्टॉक 20 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स 7.35 प्रतिशत ही चढ़ा है।
कंपनी का 52 वीक हाई 171 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 81.22 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 14,946 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।