इस कंपनी में मैनेजमेंट लेवल पर भूचाल, एक के बाद बड़े इस्तीफे, शेयर क्रैश
- Stock crash: कंपनी के टैलेंट मैनेजमेंट के लिए एचआर हेड समीर पांडे ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा कंपनी में टॉप लेवल पर लगातार हो रहे इस्तीफे के बीच हुआ है। सूत्रों के अनुसार, हाल के हफ्तों में चार अन्य टॉप अधिकारियों ने भी पद छोड़ दिया है।

Hero MotoCorp's share: हीरो मोटोकॉर्प में मैनेजमेंट लेवल पर कुछ भी सही नहीं चल रहा है। खबर है कि कंपनी में एक के बाद एक टॉप लेवल के अधिकारी इस्तीफा दे रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट कंपनी के टैलेंट मैनेजमेंट के लिए एचआर हेड समीर पांडे ने इस्तीफा दे दिया है। इधर, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 1.3% तक गिरकर 3515 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। इस साल अब तक यह शेयर 16% और पिछले छह महीने में 42% तक टूट गया है।
क्या है डिटेल
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के टैलेंट मैनेजमेंट के लिए एचआर हेड समीर पांडे ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा कंपनी में टॉप लेवल पर लगातार हो रहे इस्तीफे के बीच हुआ है। सूत्रों के अनुसार, हाल के हफ्तों में चार अन्य टॉप अधिकारियों ने भी पद छोड़ दिया है। इनमें इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और एचआर सहित प्रमुख कार्य संभालने वाले अधिकारी शामिल हैं। उनके पद छोड़ने के कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हैं। हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प की ओर से औपचारिक बयान का इंतजार है।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
हीरो मोटोकॉर्प का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दो प्रतिशत बढ़कर 1,108 करोड़ रुपये रहा। वाहनों की अधिक बिक्री के कारण कंपनी को यह मुनाफा हुआ। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,091 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया गया कि है वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 10,260 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,788 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी बिक्री मात्रा 14.64 लाख इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14.60 लाख इकाई थी। बता दें कि देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने पिछले महीने 100 रुपये प्रति शेयर (5,000 प्रतिशत) अंतरिम डिविडेंड घोषणा किया था।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।