टाटा के इस सुस्त शेयर पर से घट गया एक्सपर्ट का भरोसा, बोले- ₹155 पर आ सकता है भाव, लगातार गिर रहा दाम
- Tata Steel Share Price: टाटा स्टील के शेयर लगातार गिर रहे हैं। टाटा स्टील के शेयर 3.7% गिरकर 122.60 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का लो प्राइस भी है। टाटा का यह स्टॉक जून 2024 में छूए 184.60 रुपये के अपने उच्चतम स्तर से 28 प्रतिशत तक गिर गया है।
Tata Steel Share Price: टाटा स्टील के शेयर लगातार गिर रहे हैं। टाटा स्टील के शेयर 3.7% गिरकर 122.60 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का लो प्राइस भी है। टाटा का यह स्टॉक जून 2024 में छूए 184.60 रुपये के अपने उच्चतम स्तर से 28 प्रतिशत तक गिर गया है। सोमवार को टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट का सिलसिला चौथे सेशन तक जारी रहा, क्योंकि एनएसई पर स्टॉक लगभग 2.50 प्रतिशत गिरकर 124.18 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। यह इसका 13 महीने का निचला स्तर रहा।
टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट की वजह
बाजार में भारी बिकवाली के बीच टाटा स्टील के शेयर गिर रहे हैं। स्टॉक बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 का हिस्सा है। कंपनी ने हाल ही में अपने Q3 बिजनेस अपडेट जारी किए हैं। टाटा स्टील ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान भारत में कच्चे इस्पात के प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 6.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। प्रोडक्शन का नेतृत्व कलिंगनगर में टाटा स्टील की नव-निर्मित ब्लास्ट फर्नेस के रैंप-अप द्वारा किया गया था। टाटा स्टील ने कहा कि मजबूत घरेलू बिक्री और रणनीतिक निर्यात पहल के कारण तीसरी तिमाही में डिलीवरी रिकॉर्ड 5.29 मीट्रिक टन तक पहुंच गई।
टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट
पिछले हफ्ते प्रमुख ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने मेटल सेक्टर पर एक रिपोर्ट जारी की। इसमें उसने टाटा स्टील पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी, लेकिन टारगेट में कटौती की है। जेपी मॉर्गन ने टाटा स्टील के शेयरों के लिए टारगेट 155 रुपये तय किया है, जो पिछले टारगेट 170 रुपये से कम है। बता दें कि टाटा स्टील एक लार्जकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 1.55 लाख करोड़ रुपये है।
3 साल में 152 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न
टाटा स्टील के शेयर पिछले 3 सालों में सपाट रहे हैं और केवल 3 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। हालांकि, टाटा स्टील के शेयरों ने 3 साल में 152 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। टाटा स्टील उच्च डिविडेंड देने वाला स्टॉक है। टाटा स्टील की डिविडेंड उपज 2.89 प्रतिशत है। टाटा स्टील ने अपने निवेशकों को 2024 और 2023 में प्रत्येक वर्ष 1 रुपये के प्रत्येक स्टॉक पर डिविडेंड के रूप में 3.60 रुपये का भुगतान किया था। 2022 में, टाटा स्टील ने अपने शेयरों को 10:1 (1 के लिए 10) के अनुपात में विभाजित किया था। स्टॉक विभाजन से ठीक पहले, टाटा स्टील ने 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक स्टॉक पर 51 रुपये का भारी डिविडेंड दिया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।