इस कंपनी के लिए नया साल रहा शुभ, आज शेयरों में लगा अपर सर्किट, भाव 100 रुपये से कम
- Hamps Bio Share: हैमप्स बायो का आईपीओ पिछले महीने को आया था। कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग 20 दिसंबर को 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 96.0 रुपये पर हुई थी। लिस्टिंग के दिन ही कंपनी के शेयर 101.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे।
हैमप्स बायो (Hamps Bio Share) के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को अपर सर्किट लगा है। जिसके बाद इस कंपनी के शेयरों का भाव 81.86 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हैमप्स बायो का आईपीओ पिछले महीने को आया था। कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग 20 दिसंबर को 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 96.0 रुपये पर हुई थी। लिस्टिंग के दिन ही कंपनी के शेयर 101.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जिसकी वजह से एक वक्त पर हैमप्स बायो का आईपीओ 75 रुपये के लेवल तक आ गया था। लेकिन नए साल पर यह स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
13 दिसंबह 2024 को आया था आईपीओ
तमाम उठा-पटक के बाद भी कंपनी के शेयर मौजूदा समय में आईपीओ की कीमत से 60 प्रतिशत की अधिक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 13 दिसंबर 2024 को खुला था। निवेशकों के पास 17 दिसंबर तक दांव लगाने का मौका था। इस दौरान इस आईपीओ को 1000 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला था।
कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी है?
हैम्प्स बायो मुनाफे में है। कंपनी वित्त वर्ष 2024 में 50 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट बनाया था। इससे पहले वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 36 लाख रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवन्यू 5.58 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 6.48 करोड़ रुपये रहा था।
क्या करती है कंपनी?
हैमप्स बायो फार्मा प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के बिजनेस में है। दवा और न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट में प्रयोग होने वाले टैबलेट्स, सिरप्स, कैप्सूल्स, ऑयल, जेल और पाउडर आदि पर काम करती है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।