Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Varun Beverages Ltd share give huge return from listing year expert bullish

Pepsi के लिए बॉटलिंग करती है कंपनी, लिस्टिंग के बाद से ही दे रही मोटा रिटर्न, एक्सपर्ट्स बुलिश

  • Varun Beverages Ltd Share: वरुण बेवरजेज के शेयरों की कीमतों में 2023 में 87 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 2022 में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 145 प्रतिशत की तेजी और 2021 में यह स्टॉक 45 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 03:08 PM
share Share
Follow Us on
Pepsi के लिए बॉटलिंग करती है कंपनी, लिस्टिंग के बाद से ही दे रही मोटा रिटर्न, एक्सपर्ट्स बुलिश

पेप्सिको (PepsiCo) के लिए बॉटल बनाने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (Varun Beverages Ltd) के शेयरों की कीमतों में लिस्टिंग के बाद से लगातार तेजी देखने को मिली है। निवेशकों को लिस्टिंग से लगातार पॉजिटिव रिटर्न मिल रहा है। कंपनी के शेयर बाजारों में लिस्टिंग 2016 में हुई थी। तब से कोई भी ऐसा साल नहीं बीता है जब निवेशकों को फायदा ना मिला हो। बता दें, 2024 भी यह स्टॉक पॉजिटिव रिटर्न देने में सफल रहा है। मंगलवार यानी 31 दिसंबर को कंपनी के शेयर दोपहर में 2 बजे करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 634.45 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

2024 में 30% वरुण बेवरेजेज का भाव

इस साल कंपनी के शेयरों की कीमतों में 30 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जोकि पिछले 3 साल के मुकाबले कम है। लेकिन इसके बाद निफ्टी50 इंडेक्स 9 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। वरुण बेवरजेज के शेयरों की कीमतों में 2023 में 87 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 2022 में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 145 प्रतिशत की तेजी और 2021 में यह स्टॉक 45 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा था।

ये भी पढ़ें:2025 में 100000 को पार कर जाएगा सेंसेक्स? चार्ट पैटर्न से मिल रहे हैं ये संकेत

पेप्सिको (PepsiCo) के लिए बॉटल बनाने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (Varun Beverages Ltd) के शेयरों की कीमतों में लिस्टिंग के बाद से लगातार तेजी देखने को मिली है। निवेशकों को लिस्टिंग से लगातार पॉजिटिव रिटर्न मिल रहा है। कंपनी के शेयर बाजारों में लिस्टिंग 2016 में हुई थी। तब से कोई भी ऐसा साल नहीं बीता है जब निवेशकों को फायदा ना मिला हो। बता दें, 2024 भी यह स्टॉक पॉजिटिव रिटर्न देने में सफल रहा है। मंगलवार यानी 31 दिसंबर को कंपनी के शेयर दोपहर में 2 बजे करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 634.45 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

2024 में 30% वरुण बेवरेजेज का भाव

इस साल कंपनी के शेयरों की कीमतों में 30 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जोकि पिछले 3 साल के मुकाबले कम है। लेकिन इसके बाद निफ्टी50 इंडेक्स 9 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। वरुण बेवरजेज के शेयरों की कीमतों में 2023 में 87 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 2022 में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 145 प्रतिशत की तेजी और 2021 में यह स्टॉक 45 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा था।

|#+|

एक्सपर्ट्स बुलिश

ब्रोकरेज फर्म Antique ने पेप्सिको के लिए बॉटल बनाने वाली कंपनी को ‘बाय’ रेटिंग दी है। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी के शेयरों का भाव 710 रुपये के लेवल तक जा सकती है।

ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी ने क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए 7500 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही थी। जिसमें कंपनी 5600 करोड़ रुपये मौजूदा कर्ज को चुकाने के लिए करेगी।

साल कितना रिटर्न दिया (%)
201772
201820
201935
202029
202145
2022123
202387
202430

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें