Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Black Box Ltd share jumps 23 times in last 5 years experts bullish

5 साल में 23 गुना का रिटर्न, एक्सपर्ट बुलिश, बोले 800 रुपये के पार जाएगा भाव, आपका निवेश है क्या?

  • Multibagger Stock: ब्लैक बॉक्स लिमिटेड (Black Box Ltd) के शेयरों में पिछले 5 साल के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली है। डिजिटल सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी ने निवेशकों को इस दौरान 23 गुना से अधिक का रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी के शेयरों का भाव 800 रुपये का क्रॉस कर जाएगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger Stock: शेयर बाजार में जिन कुछ कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है उसमें से ब्लैक बॉक्स लिमिटेड (Black Box Ltd) एक है। कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 5 साल में 23 गुना रिटर्न दिया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म Ventura Securities का मानना है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में अभी और तेजी देखने को मिलेगी। ब्रोकरेज हाउस इस स्टॉक को लेकर बुलिश है। शुक्रवार को ब्लैक बॉक्स के शेयरों का भाव बीएसई में करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ दोपहर में 668 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

कितना दिया है टारगेट प्राइस?

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार Ventura Securities ने ब्लैक बॉक्स को लेकर अपने नोट्स में कहा है,“ब्लैक बॉक्स ने 10 प्रतिशत के EBITDA मार्जिन का लक्ष्य तय किया है। हम 9.2 प्रतिशत के EBITDA मार्जिन की उम्मीद कर रहे हैं।” ब्रोकरेज हाउस ने 826 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

कंपनी की आर्थिक स्थिति की बात करें अगर तो वित्त वर्ष 2024 में यह 6281.60 करोड़ रुपये रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह वित्त वर्ष 2027 तक 7996 करोड़ रुपये पहुंच जाएगा। कंपनी अपने डाटा सेंटर के प्रोजेक्ट पर और ध्यान केंद्रित करना चाहती है। नॉर्थ अमेरिका और इंडिया के मार्केट में कंपनी ने अपना फोकस बढ़ाने की योजना बनाई है।

शेयर बाजार में कंपनी के लिए पिछला एक साल कैसा रहा?

बीते 6 महीने के दौरान ब्लैकबॉक्स के शेयरों की कीमतों में 77 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों को एक साल होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 132 प्रतिशत का लाभ मिला है। कंपनी का 52 वीक हाई 715.80 रुपये और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 210.10 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 11,239.18 करोड़ रुपये का है। बता दें, 2 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को 398 प्रतिशत का लाभ मिला है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। इस आधार पर लाइव हिन्दुस्तान शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें