Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gujarat Toolroom share down 23 percent last week price 14 rupees company given 5 bonus share

1 पर 5 शेयर फ्री में दे रही कंपनी, बावजूद शेयर बेच निकल रहे निवेशक, लगातार गिर रहा दाम, ₹14 पर आया भाव

  • Gujarat Toolroom share price: गुजरात टूलरूम के शेयर पिछले एक कई दिनों से लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में पिछले सप्ताह 23% से अधिक की गिरावट आई। बीते शुक्रवार को यह शेयर 5% तक गिरकर 14.71 रुपये पर बंद हुए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on

Gujarat Toolroom share price: गुजरात टूलरूम के शेयर पिछले एक कई दिनों से लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में पिछले सप्ताह 23% से अधिक की गिरावट आई। बीते शुक्रवार को यह शेयर 5% तक गिरकर 14.71 रुपये पर बंद हुए थे। बता दें कि कंपनी 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। इसके लिए 6 जनवरी को कंपनी के बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग थी। यानी कि जिन निवेशकों के पास गुजरात टूलरूम के एक शेयर होंगे, उन्हें कंपनी के 5 फ्री शेयर मिलेंगे। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, यह कंपनी का पहला बोनस इश्यू है।

पिछले साल हुआ था स्टॉक स्प्लिट

पिछले साल गुजरात टूलरूम ने स्टॉक स्प्लिट किया था। इससे उसके शेयरों का फेस वैल्यू ₹10 से कम होकर ₹1 हो गया। इसके बाद स्टॉक खुदरा निवेशकों के लिए अधिक सुलभ हो गया। इसके अलावा, अक्टूबर 2024 में, कंपनी ने ₹11.50 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए सफलतापूर्वक ₹50 करोड़ जुटाए थे।

बता दें कि कंपनियां अपने मुक्त भंडार को भुनाने, प्रति शेयर आय (ईपीएस) और चुकता पूंजी बढ़ाने के साथ-साथ रिजर्व को कम करने के लिए बोनस शेयर जारी करती हैं। शेयरधारकों को ये शेयर बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी किए जाते हैं और इसलिए इन्हें मुफ्त शेयर के रूप में भी जाना जाता है।

ये भी पढ़ें:अगर आपके पास हैं इस कंपनी के 1 शेयर तो फ्री में मिलेंगे 4 और शेयर, फोकस में शेयर
ये भी पढ़ें:लिस्टिंग से पहले डरा रहा GMP, लगातार गिर रहा शेयर, 185 गुना हुआ था सब्सक्राइब

गुजरात टूलरूम शेयर प्राइस

स्टॉक मार्च 2024 में दर्ज किए गए अपने 52-सप्ताह के उच्चतम ₹45.97 की तुलना में 60 प्रतिशत से अधिक की महत्वपूर्ण छूट पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, इसने एक मजबूत रिकवरी दिखाई है, जो अपने 52-सप्ताह से 36 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया है। अगस्त 2024 में ₹10.78 का निचला स्तर छुआ था। इसका मार्केट कैप 341.37 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें