Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bonus Share Jindal Worldwide Ltd given 41 bonus share

अगर आपके पास हैं इस कंपनी के 1 शेयर तो फ्री में मिलेंगे 4 और शेयर, ऐलान के बाद से फोकस में हैं शेयर

  • जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। दरअसल, कंपनी ने 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयरों का एक शेयर होगा, उन्हें चार नए शेयर मिलेंगे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on

Bonus Share: जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयर (Jindal Worldwide Ltd) इन दिनों फोकस में हैं। दरअसल, कंपनी ने 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयरों का एक शेयर होगा, उन्हें चार नए शेयर मिलेंगे। वर्तमान में इस शेयर की कीमत 421 रुपये है। बता दें कि बोनस शेयर किसी कंपनी द्वारा मौजूदा शेयरधारकों को दिए जाने वाले फ्री शेयर होते हैं। ये आपके पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या के आधार पर जारी किए जाते हैं।

कंपनी के शेयरों के हाल

पिछले 12 महीनों में जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयरों में 44 फीसदी का उछाल आया है, जबकि इसी दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स में 10 फीसदी से थोड़ा ज्यादा की तेजी आई है। महीने भर में 8% की तेजी और छह महीने में 26% तक की तेजी देखी गई। इस साल अब तक यह शेयर 5% तक चढ़ा है। पांच साल में कंपनी के शेयर 580% तक चढ़ गए हैं। इस दौरान इसकी कीमत 62 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 470.95 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 268 रुपये है। इसका मार्केट कैप 8,350.67 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग से पहले डरा रहा GMP, लगातार गिर रहा शेयर, 185 गुना हुआ था सब्सक्राइब
ये भी पढ़ें:₹1 के शेयर में 36000% की तूफानी तेजी, अब 2 फ्री शेयर दे रही कंपनी, डिविडेंड भी

कंपनी का कारोबार

1952 में स्थापित और 18,000 करोड़ रुपये के बीसी जिंदल समूह का हिस्सा, कंपनी के पश्चिम बंगाल में दो प्रमुख कारखाने हैं। भारतीय बाजार में सेवा देने के अलावा, जिंदल इंडिया लैटिन अमेरिका और सुदूर पूर्व में इस्पात उत्पादों का निर्यात करता है, जिससे यह घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय इस्पात उद्योगों दोनों में प्रमुख प्लेयर है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें